ऐ दिल तुझे क़सम है, तू, हिम्मत न हारना – Ae dil tujhe kasam tu himmat na harna – अगर खुद पर यकीन हो तो अंधेरे मे भी रास्ते मिल जाते है – जिंदगी में दुख, तकलीफ, मुसीबत आने पर हमे घबरा जाना चाहिए , तनाव रखना चाहिए, खाना पीना छोड देना चाहिए … हो सके तो अस्पताल में भी भर्ती हो जाना चाहिए …
ऐ दिल तुझे क़सम है तू हिम्मत न हारना
क्यू क्या हुआ … आपको ये बात अच्छी नही लगी आप ये सोच रहे हैं कि इसका सामना हिम्मत और आत्मविश्वास से करना चाहिए … बस यही बात मैं सुनना चाह्ती थी इसलिए पहले ऐसा बोलना पडा … वो कहते हैं कि ये पल गुजर जाएगा …
बेशक कई बार तनाव का समय लम्बा हो जाता है पर जल्दी खत्म भी हो जाता है पर जरुरत इस बात की है कि हम साहस और हिम्मत बनाए रखें … देखिए अपनी बात समझाने के लिए मैं आज का उदाहरण बताती हूं जोकि मैने पौधे से सीखा …
https://www.facebook.com/linkmonicagupta
हुआ ये कि सर्दी का मौसम चल रहा था और खूब सर्दी और धुंध रहती थी … गार्डन में लगे कुछ पौधे सूखने लगे और तुलसी का पौधा तो बिल्कुल ही कुम्हला गया … पत्ते भी झर भी गए और जो रह गए वो सूख गए … मैने सोचा कि इसे निकाल कर नई तुलसी लगा लूंगी पर दो तीन दिन फिर निकल गए और उसे निकालना रह गया …
आज जब मौसम खुला तो सोचा कि तुलसी निकाल देती हूं पर जब उसे निकालने लगी तो देखा कि उसकी टहनियों में छोटे छोटे हरे हरे पत्ते निकल आए थे … यानि उसने अपने आप को सम्भाल लिया था …
खराब और सर्द मौसम का डट कर सामना किया और आज देखिए वो फिर खिल रही है … उसे देख कर मेरे भी चेहरे पर स्माईल आ गई और एक सबक ये भी मिला कि घबराना नही चाहिए हिम्मत से सामना करना चाहिए और देखते ही देखते खराब समय निकल जाएगा …
कई बार तो हिम्मत हार जाते हैं जबकि उनका सामना हिम्मत से करना चाहिए क्योकि अगर उस समय निढाल हो गए तो हम सम्भल नही पाएगें इसलिए आने दीजिए परेशानियों को देख लेगें …
अगर खुद पर यकीन हो तो अंधेरे मे भी रास्ते मिल जाते है ….
Subscribe to my channel for more videos:
Leave a Reply