अति सर्वत्र वर्जयेत- मां बेटी का रिश्ता- कई बार मम्मी का अपनी बेटी से ज्यादा प्यार भी झगडे की वजह बन जाता है बेशक, maa ka dil , माँ की ममता कैसी भी हो पर पेरेंटस के लिए टिप्स यही है कि ज्यादा प्यार कई बार रिश्तों में खटास भर देता है.
अति सर्वत्र वर्जयेत- मां बेटी का रिश्ता
मेरी एक जानकार की तीन महीने पहले शादी हुई थी … तब मैं जा नही पाई थी पता लगा कि वो पेरेंटस के पास घर आई हुई है तो मैं उससे मिलने चली गई … वहां का माहौल ही अलग था.
लडकी झगड कर घर आई हुई थी और उसकी मम्मी उसका पूरा समर्थन कर रही थी और बोल रही थी इतना दहेज दिया इसलिए थोडे न कि मेरी लडकी सुबह चाय बनाए … कुल मिलाकर जितना झगडा मुझे समझ आया वो था बात बात पर पैसे का धमंड जताना ..
अति सर्वत्र वर्जयेत- मां बेटी का रिश्ता
मां का बेटी की हर बात पर ध्यान देना भी सही नही
उस समय तो मैं वापिस आ गई और लौटते हुए मुझे एक बात ख्याल आई जोकि कुछ समय पहले हुई थी… एक मेरी सहेली घर आई हुई थी और हम बाते कर रहे थे तभी उसके पास कोई फोन आया और उसने फोन नही उठाया फोन पर मॉम लिखा हुआ रहा था … मैने पूछा कि मदर इन लॉ हैं
वो बोली नही मम्मी हैं … मम्मी का फोन बहुत बार आता है … हर घंटे फोन करती हैं और हाल चाल पूछती रहती हैं … शुरु शुरु में वो ससुराल की सारी बातें करती पर बाद् में महसूस होना शुरु हुआ कि फोन पर कुछ ज्यादा ही बात हो जाती है कुछ ऐसी बाते भी हो जाती हैं जो नही बोलनी चाहिए …
हर घर का अपना अलग तरीका होता है अपना वे ऑफ लीविंग होता है … और उसे उसी मे एडजेस्ट होना है पर बार बार बात करके या ज्यादा बात करके आपसे सम्बधों में खटास आने लगी थी … इसलिए उसने मम्मी को मना किया कि ज्यादा फोन मत किया करो पर वो मानती नही इसलिए मैं अक्सर एवाईड कर जाती हूं …
कोई बात हो तो जरुर करती हूं पर ऐसे नही कि सारा दिन बाते ही करती रहूं … मुझे उसकी बात बहुत पसंद आई .. वाकई ऐसा ही होता है पर हम रिएलाईज नही करते … जैसाकि मैं जानकर से मिलकर आ रही हूं उसे भी अपनी बेटी को समझाना चाहिए न कि समर्थन देना चाहिए
अति हर बात की बुरी होती है चाहे वो मां का प्यार ही क्यो न हो … बाकि आज गर्ल्ज खुद भी समझदार है …
इसलिए जिंदगी से जुडा कोई भी फैसला लेने से पहले जरुर सोचना चाहिए …जिंदगी में कई बार ऐसा भी होता है कि बुदिमानी इसी में होती है कि ज्यादा बुद्दिमानी न दिखाई जाए
maa ka dil , माँ का महत्व, माँ की ममता , समझदार मां , पेरेंटस के लिए टिप्स, माँ का दिल,achchhee maataa अच्छी माता कैसे बनें ,
प्रेम की अभिव्यक्ति, अति सर्वत्र वर्जयेत- मम्मी और बेटी का ज्यादा प्यार भी अच्छा नही
Importance of Appreciation in Life – A Story – Monica Gupta
Importance of Appreciation in Life – A Story Subscribe to my channel for more videos: https://monicagupta.info/subscribe-youtube-channel ना जाने रात ही रात मे क्या हो गया. Read more…
अति सर्वत्र वर्जयेत- मां बेटी का रिश्ता
Subscribe to my channel for more Swachh Bharat Abhiyaan videos:
Leave a Reply