गलत आदत कैसे छोडे – प्रेरक बातें बदल देती है जिंदगी – हममे शक्ति की नही सकंल्प की कमी होती है . galat aadat se kaise bache – मान लीजिए किसी को बुरी आदत है और आप छुडवाना चाह रहे हैं तो कैसे छुडवाएगें … पहले आराम से समझाएगे … नही समझे तो गुस्सा करेंगें या उसकी पिटाई करेंगें या कोई दवाई आदि देंगें या … प्यार से … नही नही प्यार से बहुत कम लोग समझाते हैं हां पर अगर कोई प्रसंग या कहानी के तौर पर समझाया जाए तो भी जल्दी समझ आ जाता है. हममे शक्ति की नही सकंल्प की कमी होती है….
गलत आदत कैसे छोडे – प्रेरक बातें बदल देती है जिंदगी
Galat Aadat Kaise Chode –
एक ऐसा ही प्रसंग मैने पढा और सोचा कि शेयर करती हूं कई बार कोई बात क्लिक हो ही जाती है … प्रसंग कुछ ऐसे है कि एक आदमी को बहुत बुरी आदतें थी. चोरी भी करता और बुरा भी बोलता … रुखा व्यावहार भी करता इसलिए उसकी मम्मी बहुत परेशान थी…
प्रेरक प्रसंग कहानियाँ बदल देती हैं सोच
प्रसंग कुछ ऐसे है कि एक आदमी को बहुत बुरी आदतें थी. चोरी भी करता और बुरा भी बोलता … रुखा व्यावहार भी करता इसलिए उसकी मम्मी बहुत परेशान थी गुस्से से समझाया मार कर समझाया फिर प्यार से भी समझाया
एक दिन गौतम बुद्ध के पास ले जाने का सोचा कि वो आशीर्वाद देगें तो शायद ठीक हो जाए … पह्ले तो बेटा ही नही माना … बहुत मुश्किल से मनाया और दोनों जंगल में गए जहाँ बुद्ध पेड़ के नीचे बैठकर तपस्या कर रहे थे. माँ बुद्ध के पैरों में गिरकर रोने लगीं.
गलत आदत कैसे छोडे – प्रेरक बातें बदल देती है जिंदगी
बुद्ध ने पूछा, “तुम क्यों रो रही हो?” माँ ने कहा कि मेरा बेटा सारे बुरी काम कर रहा है और आजकल अपराधी बन रहा है. कुछ करिये.
बुद्ध ने उनके पुत्र की ओर देखा और कहा, “अब बहुत देर हो चुकी है. यह युवक एक दिन में मरने वाला है.” ऐसा कहकर बुद्ध वहाँ से चले गए. माँ और बेटा, दोनों, यह सुनकर स्तंभित थे और उदास मन से दोनों अपने घर लौट आए.
मौत के डर से दोनों रातभर सो नहीं पाए. २3 घंटे बीत गए और आखिरी घंटे में बुद्ध उनके इलाके में आए और उनके घर भी आए.
बुद्ध ने पुत्र से पूछा, “इन घंटों में क्या तुम किसी धोखेबाज़ी, अपराध या चोरी में शामिल हुए?”
पुत्र ने कहा, “नहीं.” “क्या तुमने झूठ बोला?” बेटे ने कहा, “नहीं.” बुद्ध ने पूछा, “फिर तुमने इन घंटों में क्या किया?”
पुत्र ने कहा, “ मौत मेरे बहुत निकट थी, मैं पश्चात्ताप कर रहा था. मुझे समझ में आया कि मैंने कैसे अपना बेशकीमती जीवन व्यर्थ कर दिया. पर यह समझने में अब बहुत देर हो चुकी है.”
बुद्ध ने कहा, “चिंता मत करो. तुम्हारी मृत्यु अभी नहीं होगी. वह टल गई है. अपनी शेष ज़िन्दगी सार्थक ढ़ंग से बिताओ और दूसरों के प्रति उदार रहो.”
हम सब की मृत्यु निश्चित है. वह किसी भी क्षण, किसी भी रूप और बिना किसी कारण आ सकती है. आइए अपना जीवन अच्छे कामों तथा दूसरों की मदद करते हुए बिताएं. ताकि मरने के बाद भी लोग हमें याद रखें…
वैसे भी हममे शक्ति की नही सकंल्प की कमी होती है….
गलत आदत कैसे छोडे – प्रेरक बातें बदल देती है जिंदगी
आदत कैसे बदले , गलत आदत कैसे छोडे, आदत बदलने में प्रभावी होती हैं प्रेरक बातें , प्रेरक बातें बदल देती है जिंदगी , जिंदगी और मौत तो , जिंदगी बदल देने वाली कहानी , विचार जो जिंदगी बदल दे , अच्छे विचार हिंदी में, प्रेरक प्रसंग कहानियाँ, प्रेरक कहानियां
Subscribe to my channel for more videos:
Leave a Reply