Helping hands are better than praying lips, importance of helping others, benefits of helping others , importance of helping others ,helping others in need, मदद करना , मददगार, मदद करने वाला सुनने में ही अच्छा लगता बल्कि करके देखेंगें तो और भी अच्छा महसूस होगा…
Helping hands are better than praying lips
बेशक, जिंदगी में खट्टे मीठे अनुभव होते रहतें हैं पर प्रयास हमें अच्छा और पॉजिटिव ही करना चाहिए .. और मदद के लिए हमेशा आगे आना चाहिए वो कहते भी हैं ना helping hands are better than praying lips मदद करनी चाहिए और इस तरह के अनुभव हमे शेयर करने चाहिए ताकि ताकि कोई अगर अच्छा काम करें तो हिचकिचाए नही…. आगे आएं … अच्छा लगेगा !!
कल शाम मार्किट जाते वक्त अचानक हमने अपनी car की speed तेज कर दी. भारी rush होते हुए भी हमे अपनी कार तेज इसलिए चलानी पडी क्योकि आगे एक lady स्कूटर पर जा रही थी और उसकी चुन्नी एक तरफ लटक गई थी और बिल्कुल टायर के पास थी यानि अगर वो टायर मे उलझ जाती तो बहुत बुरी तरह से दुर्धटना हो सकती थी पर बिल्कुल समय पर उसे over take करके उसे इशारा करके बचा लिया वो भी ओह सॉरी…. थैक्यू कहती चुन्नी सम्भालती आगे बढ गई.
उस समय बहुत खुशी हुई चलो कुछ अच्छा किया… वैसे बहुत छोटी छोटी बातें होती हैं पर वाकई जिंदगी पर बहुत असर डालती हैं …
एक ऐसा ही बात बताना चाहूंगी हुआ ये कि अभी कुछ दिन पहले क्या हुआ कि . … बहुत लम्बी लाईन थी एटीएम पर
एक बुजुर्ग व्यक्ति अच्छा महसूस नही कर रहे थे उन्हें शायद बुखार था … उसी लाईन में से एक अन्य व्यक्ति निकल कर आया और उन व्यक्ति का हाथ पकड कर आगे ले गया और किसी ने भी ओबजेक्शन आपति नही की दो मिनट में वो पैसे निकाल कर बाहर भी आ गए और सभी को हजारो आशीर्वाद देते हुए चले गए… और वो व्यक्ति वापिस अपनी लाईन में लग गया ….
कुछ दिन पहले एक और अनुभव हुआ था जोकि अच्छा तो नही था पर सीख जरुर दे गया … सडक पर भारी रश था और अचानक एम्बूलेंस आ गई … वो सायरन ही बजाती रह गई पर उसे जगह नही मिली … उसे back लेना पडा … वैसे भीड में बहुत लोग ऐसे भी थे जो मदद करना चाह्ते थे पर सभी फंंसे हुए थे और मदद करना सम्भव ही नही हो पाया…
मैने पढा था कि अगर सडक पर एंबूलेंस जाती देखें तो प्रार्थना करनी चाहिए जबकि मेरा ये मानना है कि प्रार्थना से पहले उसे साईड दे देनी चाहिए ताकि वो समय से डाक्टर के पास पहुंच जाए और अपना ईलाज करवा पाए..
जीवन में माँ का महत्व – Monica Gupta
जीवन में माँ का महत्व- माँ की ममता और माँ का महत्व जानिए – ईश्वर का दूसरा रुप है मां , भगवान हर जगह नही जा सकते इसलिए उन्होनें मां को बना दिया.प्यार ,केयर जीवन में माँ का महत्व – Monica Gupta
Helping hands are better than praying lips के बारे में आपकी राय और अनुभव का स्वागत है …
Leave a Reply