ईमानदारी से काम करते रहिए – एक प्रेरक कहानी …ईमानदारी सबसे अच्छी नीति है , ईमानदारी का फल मीठा होता है …
इसलिए जिंदगी में हमेशा ईमानदारी और सच्चाई से काम करते रहना चाहिए … भले ही कोई हमारी सराहना करे या न करे. कमेंट या लाईक मिले न मिले…
ईमानदारी से काम करते रहिए – एक प्रेरक कहानी
असल में कुछ लोगो मे पैशेंस नही होता और वो अपना ट्रैक बदल देते हैं और गलत रास्ते पर चले जाते हैं जिससे नुकसान ही होता है चलिए अपनी बात समझाने के लिए मैं एक कहानी सुनिए…….
एक सेठ लोगो के घर बनवाया करते थे. उनके पास बहुत सालों से एक बहुत मेहनती और ईमानदार ठेकेदार था… ठेकेदार ने बहुत सारे घर बना कर दिए … एक बार ठेकेदार ने सेठ से कहा कि बहुत साल से मैं ये काम कर रहा हूं अब बूढा हो गया अब काम नही कर पाऊगा इसलिए मुझे आज्ञा दीजिए … सेठ ने कहा कि बस एक घर और बना दो … उस में रुपये पैसे की चिंता न करना …
बहुत आलीशान और शानदार बनें … वो कहता कि ठीक है … पर अब उसके मन में लालच आ गया … सोचा कि कितना काम किया सेठ के कभी मेरी मेहनत को सम्मान नही दिया और अब तो मैं जा ही रहा हूं छोड कर तो वो उस घर में बहुत घटिया और बेकार सामान आदि लगाता है … पैसे बचा लेता है …
जब घर बन कर तैयार हो जाता है तो सेठ को चाबी देने जाता है कि घर की चाबी … सेठ चाबी लेते हैं और पूछ्ते कि एक दम बढिया बना है कोई कमी तो नही … सौंप दू ना जिसे वो घर देना है … वो बोलता है कि जी बिल्कुल बहुत बढिया बना है …
सेठ उसे चाबी देते हुए कहते हैं कि फिर ये लीजिए … चाबी ये घर आपका है इतने साल आपने मेरे लिए एक से एक घर बना कर दिए … ये है आपकी मेहनत का इनाम आपका उपहार … अब आप सोच सकते हैं कि ठेकेदार के मन पर कया बीती होगी … इसलिए सब्र रखिए और नेकी का रास्ता कभी नही छोडिए …
Subscribe to my channel for more videos:
https://monicagupta.info/subscribe-youtube-channel
Leave a Reply