कालरात्रि माता – मां दुर्गा की सातवीं शक्ति कोई मां कालरात्रि तो कोई कालरात्रि देवी भी कहता है. ये काल का नाश करने वाली हैं इसलिए कालरात्रि कहलाती हैं। नवरात्रि के सप्तम दिन इनकी पूजा और अर्चना की जाती है
भय उत्पन्न करने वाला स्वरूप केवल पापियों का नाश करने के लिए
कालरात्रि माता – मां दुर्गा की सातवीं शक्ति हैं और इनसे डरने की जरुरत नही क्योकि यह भय उत्पन्न करने वाला स्वरूप केवल पापियों का नाश करने के लिए.होता है. मां दुर्गा की सातवीं शक्ति कालरात्रि के नाम से जानी जाती है । ये काल का नाश करने वाली हैं इसलिए कालरात्रि कहलाती हैं। नवरात्रि के सप्तम दिन इनकी पूजा और अर्चना की जाती है
अत्यंत शुभ है देवी शुभंकरी
कालरात्रि माता – मां दुर्गा की सातवीं शक्ति भय उत्पन्न करने वाला स्वरूप केवल पापियों का नाश करने के लिए ही है
देवी की चार भुजाएं हैं एक से वरदान दे रही हैं और दूसरी से अभय का आशीर्वाद प्रदान कर रही हैं. अन्य भुजा में तलवार और खड्ग धारण किया है गर्दभ पर सवार मां कालरात्रि का स्वरूप देखने में अत्यंत भयानक है,केश बिखरे हुए हैं, कंठ में विद्युत की चमक वाली माला है, तीन नेत्र ब्रह्माण्ड की तरह विशाल व गोल हैं, जिनमें से बिजली की भाँति किरणें निकलती रहती हैं, इनकी नासिका से श्वास तथा निःश्वास से अग्नि की भयंकर ज्वालायें निकलती रहती हैं पर माँ का यह भय उत्पन्न करने वाला स्वरूप केवल पापियों का नाश करने के लिए.होता है
सदैव शुभ फल प्रदान करने के कारण् मा को शुभंकरी भी कहा जाता है. माना जाता है कि मधु कैटभ नामक महापराक्रमी असुर से जीवन की रक्षा के लिए और भगवान
विष्णु को नींद से जगाने के लिए ब्रह्मा जी ने मां की स्तुति की थी.. माता भक्तों के दु:ख, दर्द हर लेती है। दुश्मनों का नाश करती है और मनोवांछित फल प्रदान कर उपासक को संतुष्ट करती हैं।
kalratri mata
हे माँ! सर्वत्र विराजमान और कालरात्रि के रूप में प्रसिद्ध अम्बे, आपको मेरा बार-बार प्रणाम है।
या देवी सर्वभूतेषु माँ कालरात्रि रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
नवरात्रि पूजा – माता के नौ रुप – Monica Gupta
जय माता की. नवरात्रि पूजा – आईए देखें वीडियो . मां दुर्गा के नौ रूप कौन कौन से हैं और माँ के अस्त्र-शास्त्र क्या हैं और उनका वाहन कौन सा है.जय माता दी. read more at monicagupta.info
नवरात्रों की कहानियाँ, नवरात्री २०१७, नवरात्री स्पेशल, नवरात्रि पूजा, नवरात्रि २०१७, नवरात्रों की पूजा, mata ka mandir, navratri 2017, durga pooja, जय माता दी, शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चन्द्रघंटा, कूष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, सिद्धिदात्री, nine forms of durga in hindi, नवरात्रि पूजन, नवरात्रि में दुर्गा पूजा, यह हैं नवदुर्गा के नौ रूप, maa durga ke 9 roop, nav durga names in hindi, navratri katha in hindi, navratri katha, navratri vrat katha in hindi, durga navratri vrat katha in hindi, navratri stories, navratri ki katha, durga vrat katha hindi, navratri vrat ki kahani, chaitra navratri 2017, devi maa, druga maa
Leave a Reply