Parenting Tips in hindi – बच्चों की परीक्षा को तनाव न बनाएं- परीक्षा के महत्व को समझे और परीक्षा का भय न बनाएं . परीक्षा एक मुसीबत नही ,परीक्षा की तैयारी के लिए माता पिता को जरुरी टिप्स बच्चों की परीक्षा को तनाव न बनाएं -ये टिप्स सिर्फ पेरेंटस के लिए ही हैं बच्चे अगर आसपास हैं तो उन्हें दूसरे कमरे में भेज कर ही सुनिए
Parenting Tips in hindi – बच्चों की परीक्षा को तनाव न बनाएं
थोडी देर पहले एक सहेली घर आई हुई थी हम बात कर रहे थे और वो नाखून चबा रही थी … मेरे पूछ्ने पर उसने बताया कि बच्चों के एग्जाम है .. बस उसी की चिंता है और जल्दी चली गई …
उसके जाने के बाद मैं ये सोचने लगी कि बेशक, पेपर्स का तनाव होता है पर कई बार पेरेंटस ज्यादा तनाव बना लेते हैं … ऐसे में मेरी टिप्स पेरेंटस के लिए हैं कि बच्चों की परीक्षा के दिनों में माहौल कैसा बनाएं कैसे रिएक्ट करें पेपर के दिनों में वो कैसे रहें रोल मॉडल बन कर दिखाएं
सबसे पहले तो माता पिता आपस में न लडे … कई बार आफिस का तनाव या अन्य तनाव घर ले आते हैं जिससे पढाई पर असर पडता है. शांत वातावरण बनाए रखें
https://www.facebook.com/linkmonicagupta
बच्चों को किसी पार्टी में जाने के लिए फोर्स न करें
घर पर मेहमान कम बुलाए और अगर आ भी जाए तो बच्चों से न मिलवाएं …
घर पर कर्फ्यू नही लगाए कि दोस्त नही टीवी नही मोबाईल नही … रिलेक्स //
हो सके तो परीक्षा के दिनों में छुट्टी ले लें ताकि बच्चा घर पर रिलेक्स होकर पढ सके
बच्चों से प्यार से बात करें और बच्चा अगर घबराए तो समझाए कि कोई बात नही ये आखिरी परीक्षा न है … ठंडे मन से पढाई करो ..
बच्चों के लिए कुछ समय जरुर निकालें और मिलकर बैठ कर चाय कॉफी पीए और हल्की फुल्की बातें करे
खाने पीने का ख्याल रखें .. हैल्दी खाना ही दें!! ओवर eating न करें
सबसे जरुरे बच्चो को एंकरेज करें देखिए अब गुस्सा करने का भी क्या फायदा कि सारे साल पढे नही अब तो होना ही है … कोई फायदा नही … अब तो प्यार से बच्चों को समझाए… पूरा ख्याल रखें …
Subscribe to my channel for more videos:
https://monicagupta.info/subscribe-youtube-channel
और अगर आपके पास भी कोई टिप्स हैं तो जरुर शेयर कीजिए … !!!
Leave a Reply