पेरेंटिंग टिप्स – स्मार्ट पेरेंटिंग – बच्चो की परवरिश – बच्चों से क्या बात शेयर न करें. मेरा बेटा मेरा सबसे अच्छा दोस्त है … अकसर हम ये बात कहते सुनते मिल जाते हैं और यकीन मानिए अच्छा भी लगता है जब अपने बच्चे को दोस्त मान कर उससे अपना दुख या दर्द भी शेयर करने लगे तो … आप यही कहेंगें अच्छा लगता है पर कई बार इसके नेगेटिव पहलू भी देखने को मिलते हैं.
पेरेंटिंग टिप्स – स्मार्ट पेरेंटिंग
बच्चे पेरेंटस को अपना रोल मॉडल मानते हैं पर कई बार प्यार प्यार में हम बच्चों से कुछ ऐसी बाते शेयर कर जाते हैं जिससे बच्चे में नेगेटिव असर ज्यादा हो जाता है …
एक महिला हैं उन्होने मुझे बताया कि वो अपने बच्चे से सारी बात शेयर करती पति से झगडा हो जाता या सास से लडाई हो जाती तो वो बच्चे से ही कहती पर वो क्या क्या कहती थी … एक तो वो खूब बुराई करती थी सास की और दूसरा हमेशा अपने बच्चे को यही जताती कि वो इतनी परेशानी दुख तकलीफ सिर्फ उसी के लिए सह रही है नही तो कभी की मर जाती .. अब बताईए ऐसे मे बाल मन पर क्या असर पडेगा …इसका असर उसकी पढाई पर हुआ वो खुद को गिल्टी मानने लगा और गुमसुम सा हो गया
वहीं दूसरी ओर
एक मदर अपनी बच्ची से सारी बात शेयर करती और ये बताती कि उसे बचपन से बिल्ली से कितना डर लगता था… मदर को तो लगता ही लगता पर अब ममी की देखा देखी बच्ची को भी डर लगने लगा … दूर से ही कही बिल्ली देख लेती है तो चिल्ला ती है … एक बातर की बात है कि एक महिला अपने दस साल के बेटे के साथ घर आई … अचानक घर पर बिल्ली आ गई … मम्मी बेटा दोनो डर के मारे सोफे पर ही चढ गए … बचपन से मां को बिल्ली से डर लगता था और बार बार कह कह कर डर की बात कर कर के आज उसके बालमन में बिल्ली के प्रति इतना डर बैठ गया कि वो बुरी तरह घबरा जाता है
कई बार बडे लोग अपने पसंद का चैनल देखते हैं बिना ये जाने की बच्चे के मन पर क्या असर होगा चाहे भूतो का सीरियल हो या सास बहू का बच्चे के मन मे घर कर जाती हैं ऐसी बातें … तो बच्चों के मन को समझते हुए उनके मन के अनुसार ही सीरियल देखे तो बेहतर होगा …
यानि बच्चों को दोस्त बनाईए बिल्कुल बनाईए पर समझदारी भी दिखाईए … उनके बाल मन को समझ कर उसी के हिसाब से अगर बात करेंगें तो बहुत बेहतर होगा …उनको प्यार दीजिए एनकरेज किए , उन पर विश्वास रखिए
अच्छे पेरेंटस कैसे बनें
पेरेंटिंग टिप्स – स्मार्ट पेरेंटिंग
पेरेंटिंग टिप्स – स्मार्ट पेरेंटिंग आपको कैसा लगा ?? जरुर बताईएगा !!
Leave a Reply