Real Life Inspirational Stories – Mountain Man Dashrath Manjhi
इच्छा शक्ति का चमत्कार या दृढ़ संकल्प, दृढ़ निश्चय हो तो हम पहाड का सीना भी चीर सकते हैं ये संकल्प की शक्ति , विचारों की अपार और अद्भुत शक्ति, विचारों का प्रभाव और हमारी सकारात्मक सोच ही है इसलिए हमें सदा खुद को या दूसरों को encourage और motivate करते रहना चाहिए.. दशरथ मांझी इस बात का जीता जागता उदाहरण हैं … एक प्रेरणा है …
Real Life Inspirational Stories – Mountain Man Dashrath Manjhi
मेरे एक जानकार हैं वो डाक्टर बनना चाहते है और बहुत मेहनत कर रहे उनके पिता दुकानदार हैं सभी हंसते हैं कि कितना भी कर लो…. तुम डाक्टर नही बन सकते …छोटी जगह पर रह रहे हो, कोचिंग नही ले रहे, किताबें नही है ऐसे में क्या इच्छा शक्ति से क्या पहाड तोड लोगे..
पहाड तोडने का नाम सुनते ही मुझे दशरथ मांझी का नाम ख्याल आया कि उनकी पत्नी पहाड पर एक बार गिर गई थी और समय पर अस्पताल न पहुचने के कारण और फिर डेथ हो गई थी बस तब से उन्होने ठान लिया था कि पहाड का सीना चीर देंगें पहाड से रास्ता बनाएगें
एक हथोडा और छैनी लेकर पहाड तोडने निकले … दिल मे बस इच्छा शक्ति ही थी और 22 साल लगातार प्रयास किए और 25 फुट ऊँचे पहाड़ को काट के एक सड़क बना डाली। 55 किलोमीटर का रास्ता मात्र 15 किलोमीटर कर दिया …
बिहार गया के निवासी मांझी“जब मैंने पहाड़ी तोड़ना शुरू किया तो लोगों ने मुझे पागल कहा ताने कसे लेकिन इस बात ने मेरे निश्चय को और भी मजबूत किया। लेकिन उनमें से कुछ ने मुझे खाना दिया और औज़ार खरीदने में मेरी सहायता भी की।”
ऐसे अनगिनत उदाहरण हैं जो हम सभी के लिए प्रेरणा है पर जरुरी बात तो ये है कि अगर किसी में कुछ करने की इच्छा शक्ति हो तो उसे उत्साहित करना चाहिए मनोबल बढाना चाहिए ..
न कि डिस्करेज करना चाहिए … क्योकि सफल तो वो होकर रहेंगें … बाद में तो आना ही पडेगा .. तो क्यो नही पहले आकर उनका मनोबल बढाते
इच्छाशक्ति का अभाव , real life inspirational stories , How to Encourage People. ,दृढ़ संकल्प का मतलब , संकल्प शक्ति सफलता, संकल्प की शक्ति , विचारों की अपार और अद्भुत शक्ति, विचारों का प्रभाव , सकारात्मक सोच, दशरथ मांझी की पत्नी ,
इच्छा शक्ति के चमत्कार – जब दशरथ मांझी ने तोडा पहाड
Subscribe to my channel for more videos:
https://monicagupta.info/subscribe-youtube-channel
Leave a Reply