समय का महत्व – एक छोटी सी कहानी -पहले समय में घडी किसी के पास नही होती थी पर समय सभी के पास होता था और आज घडी सभी के पास है पर वक्त … बस वक्त ही नही है…..जिसे देखो वही व्यस्त अति व्यस्त या महा व्यस्त है इतना ही नही कई लोग तो ये भी कहते मिल जाते हैं कि इतने बीजी हैं कि मरने तक की फुर्सत नहीं..
समय का महत्व – एक छोटी सी कहानी
वक्त बिताएं, अपनों को तोहफे में घडी देना आसान लगता है – बस वक्त देना ही मुश्किल लगता है… आज कुछ ऐसा पढा कि लगा कि इस बात को आपसे शेयर करना चाहिए …
खबर है न्यूजीलैंड के प्रधान मंत्री जॉन की … जॉन 8 साल प्रधान मंत्री रहे. उन्होंने रिजाईन कर दिया…. पर रिजाईन किसी और वजह से नही बल्कि इस वजह से कि अपनी पत्नी और अपने बच्चों को समय नही दे पाए …
उन्होने बताया कि कितने मौके ऐसे आए कि उनकी पत्नी उनके बिना रही और उनके बच्चे कब युवा हो गए पता ही नही चला और कहते कहते वो भावुक हो गए… हालाकि और भी वजह हो सकती हैं पर ये भी एक मुख्य वजह थी… उनके इस फैसले से सभी हैरान थे पर उनके बेटे बने कहा कि मेरे पिता मेरे रोल मॉडल हैं .. जिंदगी में व्यस्त रहना अच्छा है पर इस बात को भी नही भूलना चाहिए कि जिसके लिए कमा रहे हैं उनके लिए कितना समय दे पा रहे हैं…
कितने पति पत्नी शादी के बाद भी नौकरी की वजह से अलग रहते है … कितने बच्चे ऐसे है कि पेरेंटस उन्हीं के लिए कमा रहे हैं पर बच्चा होस्टल में है क्योकि उनके पास समय ही नही है…
समय का महत्व – एक छोटी सी कहानी
आमतौर पर समय न दे पाना बहुत घरों में तनाव की वजह बनती है.. जरुरत है इस बिजी लाईफ में अपनो के लिए समय निकालने की ..
एक कहानी
इसी बारे में बहुत समय पहले एक कहानी पढी थी कि एक पिता बहुत देर देर तक घर आते एक दिन उनका बच्चा जाग रहा होता है और पूछ्ता है कि पापा आप एक दिन में कितना कमा लेते हैं अब बच्चा ऐसी बात करेगा तो गुसा आएगा ही … खैर वो बोलते हैं कि 1o00 रुपये फिर बच्चा बोलता है कि क्या आप मुझे सौ रुपये देंगें… मेरे पास सौ रुपये कम है … पापा कहते हैं कि अभी तो घर आया हूं और तुम्हारी फरमाईश शुरु हो गई … जाओ अपने कमरे मे मैं कुछ नही दूगा … बच्चा चुपचाप कमरे में चला जाता है …
थोडी देर बाद पापा को रिएलाईज होता है कि उन्हें गुस्सा नही करना चाहिए था पता नही क्या खरीदना था उसे इसलिए वो बच्चे के कमरे में जाते हैं और उसे सॉरी बोलते हैं और 100 रुपये देते हैं कि ये लो बच्चा खुश हो जाता है और भाग कर अपने जमा किए रुपये लाता है और बोलता है कि ये लीजिए पूरे एक ह्जार अब मेरे साथ कल का पूरा दिन मेरे साथ बिताईए .. अब पापा के पास कोई जवाब नही था वो उसे बस गले लगा लेते हैं …
जीवन मे हास्य का महत्व – आपकी मुस्कराहट बहुत खूबसूरत है – Monica Gupta
जीवन मे हास्य का महत्व – आपकी मुस्कराहट बहुत खूबसूरत है – कुछ लोग खूबसूरत जगह खोजते हैं और कुछ लोग जहां जाते हैं जगह को ही खूबसूरत बना देते हैं .. कौन लोग read more at monicagupta.info
इसलिए अपनो को समय दीजिए , प्रोत्साहित कीजिए, अपनापन दीजिए वो कहते भी है ना कि समय सबको मिलता है जिन्दगी बदलने के लिए पर जिन्दगी दोबारा नहीं मिलती समय बदलने के लिए….
क्या आप जानते हैं ??
न्यूजीलैंडके प्रधानमंत्री जाॅन की ने इस्तीफा दे दिया … वजह, राजनीतिक, भ्रष्टाचार या कोई आरोप होना नहीं है। बल्कि परिवार को समय दे पाना है। जॉन 8 साल से प्रधानमंत्री थे। उन्होंने पार्टी के नेता पद से भी इस्तीफा दे दिया है। उनके फैसले से हर कोई हैरान है। क्योंकि इसके बारे में उनकी पार्टी को भी नहीं पता था।
जॉन की सोमवार को साप्ताहिक प्रेस काॅफ्रेंस कर रहे थे। बात करते-करते अचानक जॉन भावुक हो गए, बोले ‘मैं प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं। मेरे लिए यह बहुत ही कठिन फैसला है। लेकिन मैंने कई ऐसी रातें और दिन बिताए हैं जब पत्नी ब्रोना को अकेले रहना पड़ा.. कई खास मौके आए, जब मैं उनके साथ नहीं था। मेरे बच्चे स्टेफी और मैक्स कब युवा हो गए, मुझे पता भी नहीं चला। यदि मैं कहूं कि मैंने यह निर्णय अपनी निजी और पारिवारिक जिंदगी को फिर से पाने के लिए लिया है तो यह सही होगा। हालांकि कई और कारण भी हैं, लेकिन मेरे लिए राजनीति छोड़ने का यह सही समय है। मैंने अपनों के लिए यह फैसला लिया है
समय का महत्व – एक छोटी सी कहानी – आपको कैसी लगी जरुर बताईएगा ….
Leave a Reply