वायरल खबर – अफवाहें फैलानें से पहले सावधान – आतंकित कर देती हैं कुछ खबरें और सोशल मीडिया पर वायरल हुई खबर जिनका कोई सिर पैर नही होता … व्यक्ति को गहन तनाव में भी डाल देती हैं … इसलिए सावधान हो जाईए
वायरल खबर – अफवाहें फैलानें से पहले सावधान
500 और हजार के नोट बंद हुए है … इस पर कितनी बाते वायरल हुई … जिसमें जरा भी सच्चाई नही थी ..नमक नही मिलेगा उस चक्कर में लोगो ने 500 का नमक भी खरीदा …
जिनके घर में शादी है, वे शादी के कार्ड पर अपने एरिया के डीसीपी से मुहर लगवाकर RBI से 5 लाख रुपये निकाल सकते हैं।
लोगों के हाथ में जिस दिन पहली बार 2000 का नोट आया उसी दिन नोट में टाइपिंग एरर की अफवाह भी सोशल मीडिया पर फैलने लगी….
और अब अफवाह भी देखिए हम भी बिना सच्चाई जाने उसे शेयर करते जाते हैं … जबकि ऐसी खबरें शेयर करके हम भी उसमे बराबर के भागीदार बन जाते हैं … जबकि हमें कोई भी खबर शेयर करते हुए 100 बार सोचना चाहिए क्योकि किसी की जान भी जा सकती है ..
वायरल खबर – अफवाहें फैलानें से पहले सावधान
कल एक जानकार के घर जाना हुआ … उनके पास कोई फोन आया और वो बोले कि आज नही नही डाक्टर साहब नही देखेंगे आज छुट्टी पर हैं और ये कह कर हंसते हुए फोन रख दिया… हमें समझ नही आया कि किस डाक्टर के लिए कह रहे थे क्योकि वो बिजनेसमैन है … जब मैने पूछा तो उन्होने हंसते हुए बताया कि कोई रॉग नम्बर था… किसी डाक्टर के बारे में कोई पूछ रहा था तो मैने ऐसे ही बोल दिया कि आज नही देखेंगें …
क्या ये सही किया … ना जाने कोई किस परेशानी में हो और बजाय ये कहने के रॉग नम्बर है हम झूठ बोलेंगें … बहुत गलत है वैसे सोशल मीडिया पर भी तो बहुत कुछ गलत सलत लिखा जाता है …मजाक उडा दिया जाता है किसी की बात बिना सच्चाई जाने पोस्ट वायरल कर दी जाती है …
कितनी खबरें तो मैने ही देखी हैं एक जाने माने कलाकार को मार दिया जब पोस्ट इतनी वायरल हुई तब उन्हें खुद मीडिया में आकर कहना पढा कि वो जिंदा हैं वही एपीजे कलाम साहब की भी न्यूज वायरल हुई थी कि उनकी डेथ हो गई है … जबकि ये भी गलत थी …
और अब जो 500 और हजार के नोट बंद हुए है … इस पर कितनी बाते वायरल हुई … नमक नही मिलेगा उस चक्कर में लोगो ने 500 का नमक भी खरीदा … जिनके घर में शादी है, वे शादी के कार्ड पर अपने एरिया के डीसीपी से मुहर लगवाकर RBI से 5 लाख रुपये निकाल सकते हैं।
लोगों के हाथ में जिस दिन पहली बार 2000 का नोट आया उसी दिन नोट में टाइपिंग एरर की अफवाह भी सोशल मीडिया पर फैलने लगी
और अब अफवाह भी देखिए हम भी बिना सच्चाई जाने उसे शेयर करते जाते हैं … जबकि ऐसी खबरें शेयर करके हम भी उसमे बराबर के भागीदार बन जाते हैं … जबकि हमें कोई भी खबर शेयर करते हुए 100 बार सोचना चाहिए क्योकि किसी की जान भी जा सकती है ..
मजाक अपनी जगह है पर लोगो की जान से खिलवाड … कि है कि क्या हम भी इस वायरल वीडियो भेडचाल में शामिल होगें या एक अच्छे नागरिक होने का फर्ज अदा करेंगें …वायरल वीडियो
जरुर सोचिए
वायरल सच ऐसा भी – Monica Gupta
वायरल सच ऐसा भी सोशल मीडिया और वायरल का बुखार जोरो पर है पर आज मैं जिस वायरल की बात करने जा रही हूं वो हम सभी की जिंदगी से जुडा है. वायरल का सच है इसलिए बहुत सोच विचार कर ही पढे. जब बच्चा छोटा होता है और कभी कभार खेलते खेलते उसे चोट … वायरल सच ऐसा भी – Monica Gupta
वायरल खबर – अफवाहें फैलानें से पहले सावधान के बारे में आपके क्या विचार हैं … ???
वायरल खबर , अफवाहें , अफवाहें फैलाना, वायरल सच, अफवाह फैलाने,
Leave a Reply