Why Being A Housewife – Why be a Housewife – क्यों बनें housewife – Benefits of being a Housewife – Monica Gupta – गृहणी बनने के फायदे – हाऊस वाईफ का नाम जहन में आते ही मन में तस्वीर उभरती है… सारा दिन काम काम और काम, 24 घंटे काम, न आराम, न छुट्टी न कोई सोचता है उनके बारे में तो.. thankless job है पर ये भूमिका बहुत ही अच्छी है… बहुत अहम है और आज के समय में तो ये किसी blessings से कम नही…
Why Being A Housewife – Why be a Housewife – क्यों बनें housewife – Benefits of being a Housewife –
बेशक, एक समय ऐसा था जब हाऊस वाईफ सुन कर मुंह बिचकाया जाता था पर अहमियत तब भी थी और आज भी है… मैं बताती हूं कि
क्या और कितने benefits है housewife की.. तो सबसे पहले तो इस नेगेटिविटी, कॉम्प्लेक्स को निकाल फेंकिए कि आप एक हाऊस वाईफ हैं कुछ नही करती…
घर घर लगता है..
घर सारा समय चहकता और महकता रहता है… बहुत घर मैं भी ऐसे देखती हूं जिनमे बस ताला ही लटका मिलता है… सारा दिन घर मे हलचल रहती है.. शोर शराबा रहता है… खाने की महक, लडाई झगडा… सब गूंजता रहता है.. आंर जाने वालो से भी घर हरा भरा रहता है
बच्चों के लिए पूरा समय होता है
उनकी हर छोटी बडी जरुरत में आप उनके साथ खडी होती है… चाहे होमवर्क करवाना है चाहे पार्क में खेलने जाना है चाहे घ पर दोस्त आते हैं उनके लिए कुछ खाने को बनाना है, कहानी सुनानी है…
मैं आपको बतात्ती हूं एक मेरी जानकार हैं 40 हजार महीना की नौकरी उन्होने छोड दी अब घर पर अपनी बच्ची डेढ साल की बच्ची की देखभाल करती हैं उनका कहना है कि नौकरी तो कभी भी कर लूंगी पर ये पल दुबारा नही आएगा… अभी पूरा फोकस बच्ची की परवरिश पर लगा रही है…
स्ट्रेस लेवल थोडा कम होता है क्योकि भागदौड नही होती
कम इसलिए होता है कि आपको सारा दिन घर पर ही रहना है और टाईम मैंनेज करके चलती हैं तो भागदौड नही रहती… सुबह अगर बच्चे को स्टॉप पर छोडना है तो ये हबडा तबडी नही रहती कि खुद भी आफिस जाना है तैयार होना है काम वाली आई नही.. नही आई तो क्या होगा.. बच्चे को समय न दे पाने का स्ट्रेस भी कम नही होता.. कल घर पर एक सहेली आई हुई थी… जल्दी जल्दी चाय पीकर बस भागने की कर रही थी बोली सीधा आफिस से आ रही हूं फिर मार्किट काम करना है और फिर घर का समेटना है.. पूरी तरह से स्ट्रेस में थी…
अपने लिए समय निकाल पाती हैं
जो हाउस वाईव्स पूरे दिन घर पर रहती है उनकी एक Routine सेट हो जाती है.. उन्हें पता है किस समय क्या काम करना है किस समय आराम करना है.. और वो अपने लिए समय दे पाती है अपनी हैल्थ का ख्याल रख पाती हैं…
नई skills सीख सकती है.. अपना समय सेट करके नई नई चीजे सीख सकती हैं चाहे कुकिंग है मार्डनिंग है.. बच्चों को कुछ समझाना है तो उसकी वीडियो देख कर बच्चों को समझा सकती है… क्राफ्ट का कुह्ह सीख सकती है… लिखने का शौक है तो ब्ळोग लिख सकती है … समय का पूरा सद्य्पयोग कर सकती है…
freedom होती है कुछ भी करने की पूरी आजादी होती है.. कभी काम करने काम मन नही किया तो कोई बात नही… टीवी देख रहे हैं किसी को फोन कर रहें हैं कभी मार्किट में चले गए… पूरी स्वतंत्रता होती है..
पति पत्नी के रिश्तों में मजबूती आती है… कल्पना कीजिए कि आप नौकरी करती है… पति अलग बिजी आप अलग बिजी… पति अपने बिजनेस टूर पर, आप आफिस मीटिंग, प्रोजेक्टस… आपस में न मिलना हो पाता, न समय दे पाते.. वही बहुत कपल्स तो ऐसे हैं जो नौकरी के चक्कर में एक साथ रह ही नही पाते.. अलग अलग रहते है… वहीं एक हाऊस वाईफ न सिर्फ पति के लिए हमेशा खडी है बल्कि छोटे ,मोटे कामों में उनकी मदद भी करवाती हैं.
सम्बंध मजबूत बनते हैं..
सिर्फ पति पत्नी का ही नही बल्कि दूसरों के साथ भी रिश्तों में मजबूती आती है… कुछ दिन सास ससुर भी रहने आ सकते हैं दूर दराज के मेहमान भी आ सकते हैं नही तो कोई नही आता क्योकि कोई रहता ही नही घर पर तो क्या करेंगें आकर…
अब बात आती है जिसके लिए हाऊस वाईव्स में कॉम्प्लेक्स होता है कि वो कुछ कमाती नही.. आज घर बैठे दस काम कर सकती है… अपने खाली समय का उपयोग करके कुछ न कुछ काम करके आय का जरिया बना सकती है… तो किसलिए ये सोचना कि हम कुछ नही करते किसी काम के नही… बल्कि अपने आप को ऐसा बनाईए कि दूसरे भी आपको देख कर आपकी तरह बनना चाहें
Why Being A Housewife – Why be a Housewife – क्यों बनें housewife – Benefits of being a Housewife – Monica Gupta – गृहणी बनने के फायदे
Leave a Reply