Women’s Personal Safety Tips – महिलाएं कैसे रखें अपनी सुरक्षा का ख्याल – महिलाएं कृपया ध्यान दें- अकेले आते जाते समय किन बातों का ख्याल रखें लड़कियां और महिलाएं…. SAFETY TIPS FOR GIRLS AND WOMEN… सावधानी हटी दुर्धटना धटी. आजकल लडकियां और महिलाएं से related इतनी खबरें क्राईम की सुनने को पढने सुनने को मिलती हैं कि मन में डर सा माहौल है तो क्या डर कर बैठ जाएं या डट कर मुकाबला करें…
Women’s Personal Safety Tips – महिलाएं कैसे रखें अपनी सुरक्षा का ख्याल
यकीनन हमें ड्ट कर मुकाबला करना चाहिए … आज की नारी हैं हम … पर इसके लिए कुछ बातों का ख्याल रख भी बहुत जरुरी है तो क्या हैं वो बातें या टिप्स .. जिससे यकीनन हिम्मत और बढेगी Awareness
1 AWARENESS हमारी जागरुकता
घर से बाहर निकलते हुए हमें एक दम जागरुक रहना चाहिए… एक दम अलर्ट और एक दम कॉफिटेंट… कई गर्ल्ज पैदल जाते समय या वाहन चलाते समय कानों में म्यूजिक लगा लेती है और वही सुनती चलती हैं जबकि अगर हम सडक पर जा रहे हैं तो पूरा अलर्ट रहना चाहिए..
अपनी SIXTH SENSEका इस्तेमाल करना चाहिए .. अगर हम कानों में गाना लगा कर चलते रहेंगें तो कोई हमारा कब से पीछा कर रहा है हमें पता ही नही चलेगा.. इसलिए इसे न लगाएं और जागरुक बनें .
2 अपनी एक लक्षमण रेखा बनाएं
मार्डन बनना अच्छा है पर एक दायरे में.. खुद कोशिश करें रात देर रात किसी पार्टी से जब निकलें तो बहुत ज्यादा शराब न पी रखी हो.. आजकल हाई सोसाईटी में बहुत देखने में आ रहा है तो नशे में अगर आप घर वापिस आती हैं कैब या ऑटो लेकर कोई भी फायदा उठा सकता है… अगर हो गई है तो जिस अगर में पार्टी थी वहां सेफ है तो रुक जाईए नही तो घर से किसी को फोन करके बुला लेना चाहिए.
3 सेल्फ डिफेंस
सेल्फ डिफेंस की जानकारी है तो बहुत ही अच्छी बात है पर हर किसी को नही होती तो क्या करें इसके लिए जरुरी है अपने पर्स में स्प्रे मिर्ची पाऊडर जैसा जरुर कुछ रखे या कुछ भी नुकीली चीज जिससे जरुरत पढने पर आप आत्मरक्षा कर सकें. .. मोबाईल हमेशा चार्ज रखें कई बार बैट्री डाऊन हो जाती है … ऐसी में अगर रात देर रात बाहर जाना पडे तो मोबाईल पूरा चार्ज हो या . 60 % चार्ज तो हो ही … या बैटरी साथ ही रखें सभी के लिए सम्भव नही होता .. ताकि मदद पडने पर किसी को बुलाया जा सके
4. मोबाइल नम्बर ….मोबाइल में बहुत सारे नम्बर होते हैं और होने भी चाहिए पर सबसे ऊपर पुलिस स्टेशन या हैल्प लाईन का नम्बर रहना चाहिए ताकि जरुरत पडने पर तुरंत मिला सकें.. उसे फेवरेट में डाल देना चाहिए.. क्योकि कई बार कुछ ऐसा हो जाता हि घबराहट हो जाती है और नम्बर मिलता ही नही कि कहा है..
5 स्मार्ट बनें
स्मार्ट ऐसे बनें कि मान लीजिए आप रात ऑटो या टैक्सी ले रही हैं तो ऑटो या कैब में बैठते ही पहले उसका नंबर नोट करके फोन करके अपने दोस्त या फैमली को बता दें ताकि ड्राईवर भी अलर्ट हो जाए… फोन नही भी मिल रहा तो भी ऐसा शो करें कि आप फोन पर सारी बात बात रही हैं और इसी बीच मैसेज कर दें कि मैं चल पडी हूं..
आप कितना भी डर रही हों पर खुद को कभी डरा सहमा न दिखाएं पूरे बोल्ड बनें रहें ..
6 चिल्लाना हमारा सबसे बडा हथियार होता है..
जब भी लगे कि कुछ गलत हो रहा है जोर से चिल्लाईए. कुछ भी ऐसा कीजिए कि लोगो का ध्यान आपकी तरफ हो… और ऐसी जगह भागिए जहां ज्यादा लोग हों और अगर हमें कुछ हाथापाई भी करनी पडे कोई जबरदस्ती कर रहा है और हमे अपना बचाव करना पडे तो कर लेना चाहिए पूरी हिम्मत और ताकत के साथ मुकाबला करना चाहिए…
7 लिफ्ट में
आजकल जहां गर्ल्ज या महिलाए काम करती हैं वहां लिफ्ट होती है और बिल्डिग भी ऊंची उंची होती हैं मेरी एक सहेली ने बताया था कि जब भी शाम को आफिस से आती है और लिफ्ट में एक या दो लोग होते हैं तो सावधानी के लिए हर मंजिल का बटन दबा देती है ताकि हर माले पर लिफ्ट का दरवाजा खुलेगा और अगर कुछ ऐसा हो तो वो भाग भी सकती है…
8 TRAVEL
कर रहे हों तो गहनें कम पहनें और अपना बैग में कम सामान हो.. कई बार हम किसी फक्शन में जा रहे हैं और ट्रेन या बस में जा रहे हैं तो हम खुद ही आमंत्रित करते हैं अपराधियों को. इसलिए गहने कम पहने और रास्ते में कम सोए और किसी अंजान पर ज्यादा विश्वास न करें.. कई बार लोग प्रशाद देते हैं और हम भी भाव वश खा लेते हैं.. इससे बचें
9 INTERNET का इस्तेमाल
का यूज भी सावधानी से करें… किसी अंजान से इतना मत घुल मिल जाएं कि अपनी सारी बातें उससे शेयर कर लें और बाद में वो fraud निकलें और पछताना पडे… सोशल नेटवर्किग साईटस बहुत अच्छी हैं पर सारी बाते सब कुछ शेयर करना भी समझदारी नहीं
Women’s Personal Safety Tips – महिलाएं कैसे रखें अपनी सुरक्षा का ख्याल – महिलाएं कृपया ध्यान दें-
Leave a Reply