अच्छे पेरेंटस कैसे बनें – माता पिता और बच्चे – इनका आपस मे सम्बंध कैसा हो ताकि आपसी प्यार बना रहे . अकसर हम महसूस करते हैं कि बच्चे आजकल बहुत बोलने लगे हैं जबकि अगर जरा सा ध्यान देंगें , माता पिता जरा सी सावधानी दिखाएं तो बहुत बातों से बचा जा सकता है… parenting tips in hindi / how to behave with child /parenting videos in hindi
परवरिश की जिम्मेदारी, बच्चे की देखभाल , बच्चे की परवरिश, परवरिश के तरीके, परवरिश की जिम्मेदारी , कुछ अच्छी बातें ,
असल में, हम पेरेंटस तो बन बन जाते हैं पर Patience , tolerance नही रख पाते. आज के समय मे मम्मी पापा को भी सीखने की जरुरत है
अच्छे पेरेंटस कैसे बनें – माता पिता और बच्चे
असल में, हम पेरेंटस तो बन बन जाते हैं पर पेशेंस Patience नही रख पाते. आज के समय मे मम्मी पापा को भी सीखने की जरुरत है .. कैसे करें वो अपने बच्चे की परवरिश
..पेरेंटिंग एक बहुत बडा फील्ड है और इस पर बहुत कुछ है बोलने को.. बच्चे जिद्दी हो गए हैं या गुस्से से बात करते है पर उससे पहले हम पेरेंटस को भी कुछ बाते समझने की जरुरत है .. क्या हम भी बच्चे जैसा व्यावहार नही करने लग जाते … मुझे बच्चों की कम और पेरेंटस की गलती ज्यादा लगती है ..
कई Situation में अगर बच्चा कई बार बच्चा उल्टा जवाब दे या चिल्लाए .
सभी के सामने बच्चे को डांटना भी नही चाहिए
अपने बच्चे पर विश्वास रखना चाहिए….
अगर उसकी गलती पर गुस्सा करते है तो अच्छी बात को appreciate जरुर करें
बच्चो की पसंद ना पसद को भी जाने. उन पर अपनी पसंंद थोपे नही
बच्चे के लिए समय निकालें … उनके लिए दिन भर आफिस मे कमाते हैं पर समय नही निकाल सकते
उनकी बातें सुनें उनके दोस्त बनें …घर में अंग्रेजी में बात करो कहते हैं पर खुद हिंदी में बात करते हैं और कई पेरेंटस गाली देते हुए बात करते हैं तो बच्चे में भी वो असर आना स्वाभाविक है… .. बाते और और भी बहुत हैं पर फिलहाल शुरुआत इसी से कर ले तो बहुत है …
पेरेंटसको चुप हो जाना चाहिए बजाय बहस करने और चिल्लाने के समझदारी दिखानी चाहिए.. सभी के सामने बच्चे को कभी डांटना भी नही चाहिए … दोस्तों के सामने गुस्सा करने या डांटने से बच्चे हर्ट फील करते है .. उन्हें अलग से समझाना चाहिए बच्चे पर विश्वास रखना चाहिए कई बार प्रेरेंटस बच्चों के दोस्तो से पूछ्ताछ करते है ऐसे में बच्चे का कोंफिडेंस नही बन पाएगा …और सबसे ज्यादा जरुरी बात की बच्चे की जो भी बात अच्छी लगे उसे appreciate जरुर करें … जो कि हम नही करते ..
Leave a Reply