अर्नब गोस्वामी ने छोडा टाइम्स नाउ -आपका समय शुरु होता है अब … टीवी न्यूज के बेहद चर्चित एंकर और टाइम्स नाउ के संपादक अर्नब अरनब / गोस्वामी ने इस्तीफा दिया… इस्तीफा देते ही राजनीति भी शुरु हो गई कि किस कारण से इस्तीफा दिया होगा ..
अर्नब गोस्वामी ने छोडा टाइम्स नाउ -आपका समय शुरु होता है अब
थोडी देर पहले वॉक पर एक जानकार मिले और चुप चुप से थे … मेरे पूछ्ने पर कि क्या हुआ बोले कि अब खाना कैसे खाउंगा … मैने पूछा कि अरे ,,, क्या हुआ कोई पेट दर्द की प्रोब्लम ??? डाक्टर को दिखाईए ना वैसे भी दीवाली गई है गडबड तो खाया ही जाता है
इस पर वो बोले अरे नही असल में अर्नब गोस्वामी ने इस्तीफा दे दिया है (टीवी न्यूज के बेहद चर्चित एंकर और टाइम्स नाउ के संपादक) । अरे वही जो अपने खास आक्रामक अंदाज में डिबेट किया करता और चिल्ला चिल्ला कर बोलता बस उसी समय वो खाना खाया करते थे अब क्या करेंगें …
मैने कहा कि कोई बात नही सुना है वो जल्द ही कोई और चैनल शुरू कर सकते हैं मुंह लटका कर वो आगे जाते जाते बोले सुना तो है पर अब क्या होगा …
वैसे जितना मैं समझ पाई हूं लोग जितनी अर्नब गोस्वामी की बुराई करते हैं उतना ही देखना भी बहुत पसंद करते हैं … वैसे जाते जाते अर्णव गोस्वामी ने साफ तौर पर कहा है कि वह टीवी समाचार की दुनिया को छोड़ने वाले नहीं हैं और ये भी बार बार कहा कि ‘अभी तो खेल शुरू हुआ है’ देखते है …
न्यूज़ चैनल और मुद्दे पर अलग अलग प्रतिक्रियाए हैं लोगों की
कुछ लोगो का ये भी विचार था कि चलो कुछ समय के लिए ही सही ध्वनि प्रदूषण तो कम हुआ ..और कुछ का मानना है कि अर्नव बहुत ही ज्यादा इंटेलिजेंट है वो वही कुछ लोग राजनीति करने में जुट गए है कि आखिर इसमे भी राजनीति है … सागरिका धोष …. या अन्य क्यास खैर जो भी हो आगे का खेल देखना वाकई रोचक रहेगा …
न्यूज चैनल और मेरे मन की बात – Monica Gupta
न्यूज चैनल और मेरे मन की बात बात का बतंगड़ बनाते खबरिया चैनल और मेरे मन की बात एक सामारोह में जानकार की बिटिया अपनी मम्मी से बहुत बुरी तरह बत्तमीजी से बात कर रही थी और उसकी मम्मी चेहरे पर स्माईल लिए यह दिखाने की कोशिश कर रही थी कि सब नार्मल है … … read more at monicagupta.info
शुभकामनाएं अर्नव
Leave a Reply