75 साल – भाजपा और इस्तीफा
जन्मदिन पर उपहार किसे पसंद नही पर अगर उपाहर ऐसा होगा तो ???
कल आनंदी बेन ने फेसबुक पर इस्तीफे की पेशकश करके भले ही नई जंग छेड दी है पर हमारे 50 वर्षीय युवा नेता राहुलं गांधी का शीला दीक्षित के बारे में ये मानना है कि जितने बडे होंग़ें उतने ही अनुभवी होंगें … पर भारतीय जनता पार्टी अब 75 साल पूरे होते ही इस्तीफे की पेशकश करने लगी है … ऐसे में बुजुर्ग नेताओ में तनाव होना स्वाभाविक है
बीजेपी संसदीय बोर्ड मीटिंग आज, आनंदीबेन पटेल की इस्तीफे पर होगी चर्चा– IBN Khabar
आनंदीबेन ने कहा कि गुजरात में हर दो साल पर होने वाला महात्वाकांक्षी सम्मेलन ‘वाइब्रेंट गुजरात मीट’ साल के अंत तक होने वाला है और अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसे में नए मुख्यमंत्री को इन अहम कार्यों की तैयारी के लिए भरपूर समय मिल जाएगा…. read more at ibnlive.com
Leave a Reply