कौन बनेगा …. !!!
कुछ समय पहले की बात है ….. जिंदगी में सब कुछ एक दम नार्मल चल रहा था कि अचानक एक दिन आए मैसेज ने मेरी नींद ही उडा दी. मोबाईल पर मैसेज मेरी सहेली की तरफ से था. उसने लिखा था कि उसका सलेक्शन कौन बनेगा करोडपति में हो गया है और यह 31 सितम्बर को प्रसारित होगा और इसमे phone a friend के लिए तीन दोस्तो मे से मुझे भी चुना है. मेरा दिल धक से रह गया. वो बात नही है कि मेरा सामान्य ज्ञान अच्छा नही है. स्कूल टाईम मे तो मै क्विज प्रतियोगिता मे मै प्रथम आई थी. पर पर डर लग रहा है कि अगर उसका नम्बर लग गया और वो हाट सीट पर आ गई और किसी प्रश्न पर अटक गई और मेरा नम्बर मिला लिया तो क्या होगा जब अभिताभ बच्चन मुझे हैलो करेगे. नमस्कार करेगे. नमस्कार मोनिका गुप्ता जी .. मै अमिताभ बच्चन बोल रहा हू …. !!!
मैं घर का सारा काम काज छोड कर सामान्य ज्ञान की पुस्तके इकट्ठी करने मे जुट गई. इसी बीच अपनी उसी सहेली को दो चार बार फोन ट्राई किया पर वो व्यस्त आ रहा था. मैने सोचा कि अब तो वो बहुत बिजी हो गई होगी. जब मै ही इतनी व्यस्त हो गई हूं जिसके पास सिर्फ फोन ही आना है सोचो उसने तो अमिताभ जी के साथ बैठना है.उसे कितनी टेंशन होगी. इसी बीच मैने खुद पर इतराते हुए कम से कम दस बार वो वाला मैसेज भी पढ डाला.
सच पूछो तो टेंशन भी बहुत थी और बहुत खुशी भी थी कि यह बात बात किस किस को और कैसे बताऊं . बहुत सोच विचार के मैने यह बात अपनी पडोसन अमिता को बता दी कि सितम्बर के आखिरी दिन मै कौन बनेगा करोडपति के फोन ए फ्रैंड मे आऊगी. मै जानती थी कि दस मिनट मे यह बात पूरी सोसाईटी मे फैल जाएगी और मेरी आशा के अनुरुप हुआ भी यही. दस ही मिनट मे पूरी सोसाईटी मे बात फैल गई. सभी मुझे बधाई देने आने लगे. सभी को गर्व था मुझ पर. उसी शाम सोसाईटी वालो ने मुझे सम्मानित भी कर दिया. घर के सामने एक पत्रकार भी रहते है वो भी पहुंच गए मेरा साक्षात्कार लेने. मै भी अपने बचपन और पढाई की बाते बढ चढ कर बताने लगी. अपनी सहेली के बारे मे भी बताया कि हमारी कितनी दोस्ती थी. कितना प्यार था.वो मुझे बहुत अच्छी तरह समझती थी और मै उसे.
अडोस पडोस वाले अच्छी पुस्तके लाने मे जुट गए. ताकि किसी प्रश्न मे मै अटक ना जाउं. अब एक एक पल काटना मुश्किल हो रहा था. मै सारे काम काज छोड कर तैयारी मे ही जुटी थी. रात को मैने घर पर भी एलान कर दिया कि मै अब ना ही किसी से मिलूगी और ना ही कोई फोन रिसीव करुगी बस जब तक प्रोग्राम नही प्रसारित हो जाता तब तक सिर्फ पढाई ही करुगी.
पर यह हो नही पा रहा था कभी कोई तो कभी कोई मिलने वाले आ ही रहे थे क्योकि उनकी नजरो मे मै सैलीब्रेटी बन चुकी थी और घरवालो को उन्हे मना करना भी अच्छा नही लग रहा था.घडी की टिकटिक चले जा रही थी और मै नर्वस होती जा रही थी.
अगले दिन मेरा मोबाईल छोटे बेटे ने लिया और गेम खेलने लगा. मेरे मना करने पर उसने मुझे सोरी कहा और वो चुपचाप मैसेज पढने लगा. अचानक उसने जोर जोर से हसनां शुरु कर दिया और मैसेज फोर्वर्ड करने लगा . मेरे गुस्से पर पूछ्ने पर उसने बताया कि एक बहुत मजेदार मैसेज आया हुआ है आप के मोबाईल पर 31 तारीख का. वही अपने दोस्तो को भेज रहा हूं. उस समय तो मै कुछ नही बोली पर इसके जाने के बाद जब मैने मैसेज देखा तो कोई नया मैसेज तो था नही वही पुराना मैसेज था मेरी सहेली वाला कौन बनेगा करोडपति वाला तो इसमे इतने हंसने की क्या बात थी .
सोचते सोचते मै मैसेज पढती हुई केलेंडर के सामने जा खडी हुई और उसे देखते ही मेरे पावं के नीचे से जमीन खिसक गई. लगा मानो भूचाल आ रहा है मानो सब कुछ हिल रहा है. 31 सितम्बर …. 31 सितम्बर … क्या कहूंगी सब को… मै तो अच्छी खासी …..!!! सारी समझदारी गई पानी मे ..!!!! .अब तो इस विचार मे हूँ कि किस किस से और कैसे छुपाऊ… तभी पीछे से आवाज आई … जल्दी बाहर निकलो … भूकंप आ रहा है और मै गिरती पडती बाहर भागी !!!!! उस समय कानों मे अमित जी की बस एक ही आवाज कानो मे गूंज रही थी कि आपका समय समाप्त होता है अब … हंय…
कैसा लगा आपको ये लेख … जरुर बताईएगा 🙂