गृहणी बनाम घर का काम – सारा घर जिसका ऋणी – – वही है गृहणी ! ये क्या बात कर दी आपने ? घर का काम भी कोई काम होता है.
गृहणी बनाम घर का काम
महिलाओ का सुबह जल्दी उठना. खाना बनाना,टिफिन तैयार करना,बच्चो को उठाना, पतिदेव को चाय और अखबार पकडाना,बच्चो को स्टाप तक छोड्ना, बाजार से राशन पानी के साथ साथ दवाई आदि लाना, या ऑटो की इंतजार करना, पानी गरम करना, कपडे धोना, मोबाईल चार्जर पर लगाना, कमरा साफ करना,खाना बनाना ,कामवाली के नखरे देखना, सब्जी लेने जाना, मेहमानो की आवभगत करना, बच्चों का मनपसंद खाना बनाना, उनका होमवर्क करवाना कपडे प्रैस करना, डाक्टर के लेकर जाना रिश्तेदार आएं तो उनका ख्याल रखना, आवभगत करना
बस यही तो काम है … ये कोई काम नही है गृहणी का…!!!
क्या भी कुछ ऐसा ही सोचते हैं या … वाकई वो बहुत काम करती है
जीवन में माँ का महत्व – Monica Gupta
जीवन में माँ का महत्व- माँ की ममता और माँ का महत्व जानिए – ईश्वर का दूसरा रुप है मां , भगवान हर जगह नही जा सकते इसलिए उन्होनें मां को बना दिया.प्यार ,केयर read more at monicagupta.info
Leave a Reply