जुबान सम्भाल के .. back to pavilion.. लीजिए 15 अगस्त गई और देश भक्ति में सरोबार मेरा भारत महान, मेरा प्यारा देश जैसे नारों से गूंजता हमारा इंटर नेट अब फिर वापिस लौट गया है अपनी बदजुबानी पर , अपशब्दों की भरमार पर … जहांं से गुजरते समय आखें और नाक दोनो बंद करने पडते हैं…
जुबान सम्भाल के – मनोरंजक कार्टून
देश भक्ति दिखाने का समय गया अब आया समय दुबारा अंट शंट लिखने का … ऐसे में टविटर पहली पायदान पर है यानि सबसे आगे चल रहा है 140 शब्द लिए छोटा सा टवीटर किसी का मजाक बनाने में तंज कसने में अपशब्दों और गालियों की बौछार लिए तैनात रहता है…
Leave a Reply