क्लिक करिए और सुनिए 1मिनट और 43 सैकिंड का ये ऑडियो ट्रैफिक नियम और हमारी जागरुकता
ट्रैफिक नियम और हमारी जागरुकता
मैं अक्सर नेट पर पढती हूं कि अगर, सडक पर कोई एम्बूलेंस मिले तो उस मरीज के लिए दुआ करनी चाहिए मेरा विचार कुछ हट कर है मेरा विचार है कि दुआ करने से पहले हम एम्बूलेंस को साईड दें तो ज्यादा अच्छा होगा.
बहुत बार देखा है कि सडक पर लोग बस मुड मुड कर उस सायरन को सुनते रहते हैं पर खुद जल्दी निकलने के चक्कर में साईड नही देते. बहुत बार ऐसी खबरे पढी सुनी और खुद भी दो चार होना पडा तो महसूस किया कि आखिर इसका क्या समाधान निकाला जा सकता है क्योकि कही न कहीं indirect way में side न देने पर हम भी उस मरीज की मौत के जिम्मेदार हैं.
आज delhi की news पढी कि अगर एंबुलेस को रास्ता नही दिया तो 2000 रुपए जुर्माना होगा. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने ना सिर्फ कॉल 102 एप लांच किया बल्कि जो भी ambulance के सायरन की आवाज सुनने पर रास्ता नही देगा उस पर fine भी लगेगा … यकीनन बहुत बेहतर कदम है.
पिछ्ले कुछ समय पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी बहुत अच्छा कदम उठाया था . कोर्ट का आदेश था कि कोई व्यक्ति सड़क पर पड़े किसी जख्मी को अस्पताल पहुंचाता है तो ना पुलिस और न अस्पताल बेवजह की पूछताछ से उन्हें परेशान करेगी. रोड एक्सीडेट्ड में समय पर help न मिलने का मुख्य कारण यही होता था कि कोई कानूनी पचड़ों में नहीं फंसना चाहता इसलिए accident देख कर भी अनदेखा कर देते सुप्रीम कोर्ट ने इन्हीं पचड़ों को दूर करके एक शानदार आदेश सुनाया और अब ये निर्णय कि ambulance सायरन बजने पर भी साईड न दिए जाने पर 2000 रुपए जुर्माना होगा ..
शानदार पहल है…
इरादे बुलंद है बस एक उड़ान चाहिए।
इन बदली फिजाओं को एक नया आसमान चाहिए..
Motorists obstructing ambulances will pay penalty of Rs 2000 says Manish Sisodia – Navbharat Times
ऐम्बुलेंस को रास्ता नहीं देने पर लगेगा जुर्माना : सिसोदिया दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी… read more at navbharattimes.indiatimes.com
वैसे आपका इस पहल के बारे में क्या विचार है जरुर बताईएगा !!!
Leave a Reply