बदलता समय और मदर्स डे – समय बदल रहा है. कुछ समय पहले मुझे एक सहेली के जाना था. वो खुद डाक्टर हैं. उसके एक दिन पहले बेबी हुआ था. मन मे यही सोच लिए गई कि वो सो ना रही हो मेरे जाने से खलल न पडे पर जब मिलने गई तो वो वहां थी ही नही पता चला कि किसी की डिलीवरी होनी थी इसलिए मरीज को देखने गई हुई हैं… मैं हैरान रह गई क्योकि आमतौर पर यही कहते हैं कि बच्चा होने के बाद 40 दिन पूरा आराम करना होता है.. लग रहा है वाकई समय बदल रहा है.
बदलता समय और मदर्स डे
अब देखिए ना एक समय था जब मम्मी ने हमारी उंगली पकड कर चलना सिखाया लिखना सिखाया और एक आज का समय है जब हम मम्मी को उंगली पकड कर स्मार्ट फोन इस्तेमाल करना टच स्क्रीन मोबाईल इस्तेमाल करना सीखा रहे हैं और मैसेज कैसे भेजे, स्माईली कैसे आएगी और वटस अप कैसे करना है सब सीखा रहे हैं … !!
और मजा तो तब आता है जब हम उन्हें गुस्सा भी कर देते हैं क्या है आप ध्यान से समझ लो एक बार … !! और तब रुआसा मुंह देख कर हंसी छूट जाती है… ये बात मैं एक मां और एक बेटी के अनुभव से बता रही हूं !! डांट खाई भी है और खिलाई भी है !! पर जो है बहुत अच्छा है … बहुत ही अच्छा है …
मदर्स डे की सभी को शुभकामनाएं !!
https://monicagupta.info/videos/%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%B0%E0%A5%80-%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%81-%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%80-%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%81/
Leave a Reply