क्लिक करिए और सुनिए बच्चों की कहानी चॉकलेट की बेटी
बाल कहानी- ऑडियो – चॉकलेट की बेटी
कुछ दोस्तों की फरमाईश पर आज मेरी कहानी फिर बच्चों के लिए है और कहानी का नाम है… चॉकलेट की बेटी … असल में, छोटे बच्चों को चॉकलेट का बहुत शौक होता है. 4 मिनट और 5 सैकिंड की कहानी में मेंं 10 साल की मणि चॉकलेट की बहुत शौकीन है.
इतनी शौकीन है कि वो अपने आप को चॉकलेट की बेटी कहती है एक बार उसके घर खूब सारी चॉकलेट आती हैं तो क्या वो खा पाएगी या चोरी करेगी या उसकी मम्मी ही उसे सारी चॉकलेट खाने को देंगी… आखिर होता क्या है यह जानने के लिए आपको सुननी पडेगी कहानी …चॉकलेट की बेटी…
आप सुनिए और बताईए कि आपको कहानी कैसी लगी ??
Aviral says
बहुत अच्छी कहानी की प्रस्तुति