महागठबंधन
Never underestimate the power of a common man.प्रथम, दूसरा, तीसरा चौथा …. चरण पर चरण निकलते रहे और कल तक जहां.. कौन जीतेगा ? क्या होगा ? किसकी सरकार बनेगी ? बस यही चर्चा का विषय था. वहीं, आज, अचानक नतीजो के दौरान सभी ने यह कहना शुरु कर दिया कि ये तो होना ही था. हमें तो पहले ही पता था कि नीतीश और लालू ही आगे रहेगें. सरकार बनाएगें. वैसे इतना जबरदस्त झटका अगर भाजपा को लगा है तो निश्चित तौर पर महा गठबंधन भी इतनी जबरदस्त जीत पर जरुर हैरान होगा.
सभी देशवासी, भले ही वो राजनीति से हो या ना हो नजरें बिहार चुनाव पर इसलिए थी क्योकि अब की बार बेहद अंटशंट बयान बाजी हुई और कई मुद्दे ऐसे उठे जो नही उठने चाहिए थे. ये सब देश की गरिमा के लिए बेहद दुखद और शर्मनाक था. पर भला हो बिहार की जनता का कि उन्होनें बहुत सही कदम उठाया.
वैसे ये भी सही है कि Never underestimate the power of a common man…. जनता जनार्दन का आदेश सिर आखों पर… वैसे जिस तरह असहिष्णु शब्द बोलने मे मुश्किल है, भाजपा का अपनी हार पर विश्वास करना लगभग उतना ही मुश्किल …रैलियों में भले ही कितने भारी भारी हार पहन कर तस्वीर खिचवाई हों पर हकीकत में मिली ऐसी हार वाकई में बहुत बडा प्रश्नवाचक खडा कर दिया है… !!
महागठबंधन
Leave a Reply