मैं शपथ लेता हूं कि …. शपथ लेते ही सार से नेता की जिम्मेदारी बढ जाती है और उसे निष्ठापूर्वक अपना कर्तव्य निभाना चाहिए पर ये हो नही रहा … हमारे आज के नेताओ पर किसी पर रेप का केस है किसी पर जमीन हडपने का तो किसी पर फर्जी डिग़्री का.. बहुत ही दुख होता है और बुरा लगता है जब हम किसी को पूरे विश्वास के साथ जीताते हैं और उसकी असलियत इस तरह सामने आती है
Delhi Law Minister Jitender Singh Tomar arrested in fake degree case: As it happened | Zee News
New Delhi: Delhi Law Minister and Aam Aadmi Party (AAP) leader Jitender Singh Tomar was on Tuesday arrested in connection with the fake degree row. Read more…
– www.bhaskar.com
शपथ के बाद ही मंत्री पद संभालना संवैधानिक प्रक्रिया है। सांसद या विधायकों को भी शपथ लेनी होती है, वहीं सुप्रीम कोर्ट/हाईकोर्ट के जज और भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक (कैग) को भी पद संभालने से पहले शपथ लेनी होती है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि पद संभालने से पहले ली जाने वाली यह शपथ होती क्या है, शपथ ग्रहण की पूरी प्रक्रिया क्या होती है, क्यों ली जाती है शपथ और इसका प्रारूप क्या होता है। आइए, जानते हैं