बहुत शोर आ रहा है कि अमिताभ बच्चन , माधुरी दीक्षित और प्रीति जिंटा जिन्होने मैगी के विज्ञापन मे काम किया है उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज होनी चाहिए. सही बात ये होनी चाहिए कि जो भी भ्रामक विज्ञापन करता या दिखाता है जरुर कार्यवाही होनी चाहिए पर उनसे पहले उन पर होनी चाहिए जो यह विज्ञापन चलाते हैं और बार बार चलाते हैं … बहुत दुख का विषय है कि एक तरफ चैनल पर मैगी मे पाए जाने वाले जहरीले तत्वों को लेकर बहस चल रही है वही चैनल वाले विज्ञापन अभी भी बंद नही कर रहे. अभी भी ये विज्ञापन चल रहे हैं ऐसे एफ आई आर उन सभी पर बनती है जो जनता को विज्ञापनों के माध्यम से भ्रमित करते हैं. इसमे चाहे राजनीति पार्टी ही क्यों न हो . इसके लिए उनकी भी जवाब देही होनी चाहिए मात्र अमिताभ बच्चन, माधुरी और प्रीति जिंटा को ही बलि का बकरा क्यों बनाया जाए … पहले औरों का निबटान होना चाहिए हयं !!!
दो मिनट में तैयार होने वाली मैगी को अब हर मिनट नई परेशानी से जूझना पड़ रहा है। देश भर में मैगी नूडल्स के नमूने जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। केरल में सरकारी दुकानों से मैगी हटाने के आदेश दिए गए हैं, वहीं हरियाणा, गुजरात, पश्चिम बंगाल में मैगी के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है।
दिल्ली में भी मैगी के 13 नमूनों की जांच की गई, जिसमें से 10 फेल रहे.
मैगी नूडल्स का विज्ञापन करने की वजह से एफआईआर में अपना नाम आने के बाद मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने आज कहा कि वह किसी उत्पाद का विज्ञापन करते समय या किसी कंपनी का प्रचार करने में अतिरिक्त सतर्कता बरतते हैं.
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित से पहले मैगी नूडल्स के विज्ञानों में अमिताभ दिखा करते थे. बच्चन ने कहा कि उन्होंने खुद के बचाव के लिए अपने अनुबंध में विशेध प्रावधान जोडवा रखा है. इस विवाद के बारे में पूछे जाने पर 72 वर्षीय बच्चन ने कहा, मैंने नेस्ले से यह पूछा था कि क्या यह सही है और क्या वे इसके बारे में निश्चित हैं. मैंने अनुबंध में एक प्रावधान भी शामिल किया है जिसमें मैंने कहा कि मुझे उम्मीद है, यदि कुछ होता है, तो आप लोग मेरा बचाव करेंगे. मेरा अनुबंध पूरा हो चुका है और अब मैं मैगी के लिए विज्ञापन नहीं कर रहा हूं.
बिग बी ने कहा कि सेलिब्रिटी के रुप में उनका नाम विवादों में घसीटा जाता है जिसकी वजह से वह सावधानी बरतते हैं. उन्होंने सीएनएन-आईबीएन से कहा, जब भी कुछ खाने का सामान होता है, तो मैं उसे देखने का प्रयास करता हूं क्योंकि उनको लेकर हमेशा काफी विवाद रहता है. यदि आप सेलिब्रिटी है, तो आपको विवादों में घसीटा जाता है.
फिलहाल इस ब्रांड का चेहरा माधुरी दीक्षित हैं. मैगी के विज्ञापन में पोषक तत्वों के बारे में दावे को लेकर माधुरी को ही हरिद्वार के खाद्य एवं दवा प्रशासन से नोटिस मिला है. 48 वर्षीय अभिनेत्री ने ट्विट किया है, मैंने बरसों तक मैगी नूडल्स का आनंद लिया है. हालिया रिपोर्टों के बाद मैं काफी चिंतित हूं और नेस्ले की टीम से मिली हूं.
मैगी विवाद पर अमिताभ बच्चन की सफाई
मैगी विवाद पर अमिताभ बच्चन की सफाई, कहा-विज्ञापनों को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतता हूं See more…
वही जाने माने हीरो ऋषि कपूर ने भी टवीट किया है यदि माधुरी दीक्षित दोषी हैं तो उसी तर्क से टीवी चैनल, रेडियों और होर्डिंग लगाने वाले सभी दोषी हैं.