मोबाईल नम्बर
अरे वाह, बडा अच्छा और मंहगा मोबाईल है . True caller भी है वाह जी वाह !!! ये तो बडी अच्छी बात है. बडे सारे नम्बर है आपकी मोबाईल लिस्ट मे. आपके दोस्तो के, सहेलियो के और जो भी नया पुराना दोस्त मिल जाता है उसका नम्बर फीड कर लेते हो और तो और आपके मोबाईल मे तो नरेंद्र मोदी जी और शाहरुख खान का भी नम्बर है.
ये तो अच्छी बात है पर क्या आपके मोबाईल पर एमरजैंसी , पुलिस का ,एक्सीडेंट के दौरान एम्बुलैंस का, रक्तदाताओ का, ब्लड बैंक का ,शहर के अस्पताल या फैमली डाक्टर आदि का नम्बर भी है क्या!! मै जानती हूं कि सुनने मे आपको अच्छा नही लग रहा होगा पर यह बात मैं इसलिए कह रही हूं कई बार घबराहट के समय मे ऐसे नम्बर याद ही नही आते इसलिए यह मोबाईल नम्बर भी जरुर save कर लीजिए को सकता है इसको SAVE करने से आप किसी की जिंदगी ही SAVE कर ले…. है ना !!!
मोबाईल नम्बर के बारे में आपका क्या विचार है !! What an idea !!!
Leave a Reply