सम विषम पर कार्टून
पर्यावरण का सोच कर इतना बडा कदम उठाना बहुत खुशी की बात है पर साथ ही साथ बहुत बडी टैंशन है भई… कैसे होगा … !!! एक ही कार है … वो भी सम की …!!! बिषम पर अटकी हुई है जान और ऊपर से सरकार हैप्पी न्यू ईयर बोल रही है…
– – BBC
दिल्ली में सम और विषम नंबर वाली गाड़ियाँ अलग-अलग दिनों पर चलेंगी, ये ख़बर आते ही लोग परेशान हुए हैं लेकिन कुछ लोग चुटकियाँ लेने से बाज़ नहीं आ रहे.
पिछले 24 घंटों में ढेरों नए-नए लतीफ़े शक्ल ले रहे हैं, आप भी पढ़िए.
1. नंबर प्लेट बनाने वाले की दुकान पर एक सज्जन पहुँचे, और बोले–“फटाफट दो नंबर प्लेट बना दो, एक पर लिखना सम और दूसरे पर विषम.”
2. एक चिंतित व्यक्ति से किसी ने पूछा कि “आपका दफ़्तर तो दिल्ली में नहीं है, फिर आप इतने परेशान क्यों हैं”? जवाब मिला- “लड़के वाले दहेज में दो गाड़ियाँ माँग रहे हैं, एक सम नंबर वाली, दूसरी विषम नंबर वाली.”
3. दो कार चोर आपस में बात कर रहे हैं, “एक और नई मुसीबत, अब मंगलवार-बुधवार देखकर, नंबर प्लेट पढ़कर गाड़ी उड़ानी होगी, वरना सम-विषम के चक्कर में पकड़ लिए जाएँगे.” – – -? – BBC
वैसे इस बारे में आपकी राय क्या है ???
Leave a Reply