आता माझी सटकली
आता माझा सटकल लिया रे .. मांझे ने जान ली जानलेवा है ये शौक !! हादसे !!
शौक बनाम शोक
कल शाम मार्किट जाते वक्त अचानक हमने अपनी कार की स्पीड तेज कर् दी. भारी रश होते हुए भी हमे अपनी कार तेज इसलिए चलानी पडी क्योकि आगे एक महिला स्कूटर पर जा रही थी और उसकी चुन्नी एक तरफ लटक गई थी और बिल्कुल टायर के पास थी यानि अगर वो टायर मे उलझ जाती तो बहुत बुरी तरह से दुर्धटना हो सकती थी पर बिल्कुल समय पर उसे ओवर टेक करके उसे इशारा करके बचा लिया वो भी ओह सॉरी थैक्यू कहती चुन्नी सम्भालती आगे बढ गई.
उस समय तो खुशी हुई चलो कुछ अच्छा किया पर आज कुछ खबरे देखी पतंग और चाईनीज मांझे की जिससे उलझ कर बच्चे को जान से हाथ धोना पडा और बहुत बच्चे धायल भी हुए हैं .. खबर वाकई में दुखद है चाहे पक्षी हो या इंसान इसके लिए भी हमे खुद को जागरुक करना होगा और बजाय सरकार बैन लगाए ये इंतजार करने के …ऐसे कातिल जान लेवा मांझो का इस्तेमाल तुरंत … बिल्कुल तुरंत बंद कर देना चाहिए !!
यहां भारी पड़ी पतंगबाजी, चाइनीज मांझे से कटी युवक की गर्दन – www.bhaskar.com
रानोली में रामदेव मंदिर के पास प्रवीण चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया। उसकी गर्दन पर चीरा लग गया गई। प्रवीण की गर्दन से खून बहने लगा। दोस्त ने आसपास के लोगों की मदद से उसे एसके अस्पताल पहुंचाया। प्रवीण की गर्दन पर दस टांके लगे हैं।कलेक्ट्रेट-एसके अस्पताल में बाधित रही सप्लाईपतंगबाजी के चलते शहर की बिजली लाइनें फाल्ट हो गई।
पतंगबाजी से पक्षियों को हो रहे खतरे से जागरूक करने के लिए स्काउट गाइड, वन विभाग ने शहर में पोस्टर व पंपलेट वितरण किए। read more at bhaskar.com
Leave a Reply