अरविंद केजरीवाल और जन्मदिन की बधाई
आज चाहे कोई कुछ भी कहे पर देश की राजनीति में एक जबरदस्त बदलाव ले कर आए हैं अरविंद केजरीवाल … वो बात अलग है कि बहुत बार जनता के कोप को सहना पडा कई बार गलती भी हई पर अरविंद जी जुटे हुए है …
आज सुबह जब टवीटर देखा तो अचानक तो देख कर आखॆ मली कि कही कुछ गलत तो नही पढ लिया क्योकि मोदी जी ने अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई दी हुई थी और अब लोग इसी टवीट के मजे ले रहे थे…!!
कल के कुछ टवीट भी चल रहे थे जिसमे लाल किले से मोदी जी भाषण दे रहे थे और अरविंद जी सो रहे थे … वो टवीट भी अभी चल रहे थे. वैसे बात कल की ही है कुछ जानकारो ने मुझे कल कहा कि अब तो आप भाजपा में आ गई हैं … मेरे पूछ्ने पर कि कैसे ?? तो उन्होने बताया कि कल आपने मोदी जी के भाषण के बारे मे लिखा हुआ था … एक भारत श्रेष्ठ भारत … मैने कहा कि मैं हर उस पार्टी के साथ हूं जो अच्छा कार्य कर रहे हैं अगर मोदी जी कुछ अच्छा कहते हैं या करते है तो मैं उनके साथ हूं… सोनिया जी और राहुल जी भी कुछ अच्छा करते हैं तो मैं उनके साथ हूं … अरविंद जी कुछ अच्छा करते हैं तो मैं उसके साथ हूं …
बात देश आगे लेकर जाने की है और मै उन्ही के साथ हूं जो प्रयास रत हैं … रही बात राजनीति की … ये नेता लोग भी तो तीज उत्सव पर बधाई देते हैं गले मिलते हैं …
जैसे मोदी जी ने आज केजरीवाल जी को टवीट करके जन्मदिन की बधाई दी है
मेरी बनाई आम आदमी पार्टी पर एक वीडियो
मोदी ने केजरीवाल को कहा, हैप्पी बर्थडे – BBC हिंदी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ट्विटर पर ख़ूब ट्रेंड कर रहे हैं और इसकी वजह है उनका जन्मदिन.
उन्हें बधाई देने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र भी शामिल हैं. उन्होंने ट्वीट किया, “दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं उनकी लंबी उम्र और अच्छी सेहत की कामना करता हूं.”
दूसरी तरफ केजरीवाल के समर्थक जहां उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं, वहीं उनके आलोचक खिंचाई कर रहे हैं.
केजरीवाल के जन्मदिन पर समर्थकों ने दी बधाई, आलोचकों ने की खिंचाई. Read more…
#H’BDayAK : 48 साल के हुए केजरीवाल, PM ने दी शुभकामनाएं | News in Hindi inKhabar
#H’BDayAK : 48 साल के हुए केजरीवाल, PM ने दी शुभकामनाएं
Birthday greetings to Delhi CM @ArvindKejriwal. I pray for his long life and good health. read more at inkhabar.com
जन्मदिन की हार्दिक बधाई अरविंद जी
Leave a Reply