गांधी जयंती बनाम स्वच्छता अभियान … आपने गांधी जयंती पर आपने बहुत भाषण सुने होंगें. कविता भी सुनी होगी और इसे स्वच्छता अभियान से जोड कर भी देखा होगा पर आज देखिए गांधी जयंती पर कुछ कार्टून
गांधी जयंती – ये कैसी जयंती
जब स्वच्छता अभियान की हुई टांय टांय फिस्स…. गांधी जयंती पर स्वच्छता के बेशक बडे बडे अभियान चलाए जा रहे हो पर हकीकत यही है … क्या ?? आप देखिए तो गांधी जी क्या कह रहे हैं अपनी जयंती पर
बापू और उनका हाय राम
गांधी जी पर आपने बहुत लेख पढे होंगें अब आप कुछ कार्टून भी देखिए …
इस कार्टून में बापू बेहद दुखी हैं क्योकि देश में भले ही उनका कितना नाम क्यो न हो लोग बापू नाम से जानते हों पर उनका चश्मा नीलाम हो रहा है चरखा नीलाम हो रहा है जोकि बेहद दुखद है …
अब बात आती है गांधी जयंती पर इतनी होड लगी होती है माला पहनाने की … हर राजनीतिक पार्टी पीछे नही रहना चाह्ती … सबसे पहले माला पहनाना चाह्ती है भले ही आपस में गुत्थम गुत्था ही क्यो न हो जाए …
अब बात आती है बापू और स्वच्छता अभियान की … कोई शक नही कि बापू स्वच्छता के पुजारी रहे हैं और समय समय पर हमारी सरकार भी स्वच्छता के लिए बहुत कुछ कर रही है जिसका जीता जागता उदाहरण हैं हमारे नेता और खासकर हमारे प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी
Leave a Reply