मोबाईल फोन बनाम कैंसर का खतरा
पहले मैगी फिर ब्रैड और अब मोबाईल … हे भगवान किस किस से बचे और कैसे बचे …
थोडी देर पहले मणि मेरे लिए ब्रैड पकौडा बना कर लाई क्योकि मुझे बहुत पसंद है …. या था !!! मैने उसे बडा सा लेक्चर दे दिया कि क्या है समझती नही है … हर रोज न्यूज में आ रहा है कि ब्रैड नही खानी इससे कैंसर हो जाता है
पहले मैंगी खतरनाक थी अब इसका नम्बर है…उसने मुस्कुराते हुए ब्रैड पकौडा टेबल पर रखा और बोली जब मन करे खा लेना धनिए की चटनी भी है ताजा है खेत से मंगवाई है … मैने व्यंग्य रुप में कहा .. अरे मैं और ब्रैड पकौडा सवाल ही नही .. ये ऐसे ही रखा रहेगा…. दस दिन तक भले ही तुम देख लेना … वो चली गई और मैने अपना कार्टून देखने के लिए नवभारत टाइम्स ऑन लाईन खोला तो एक खबर ने मुझे जोर का झटका दिया … आप भी जरा सम्भल जाए … क्योकि इसे सुनकर आपकी क्या प्रतिक्रिया हो पता नही…
खबर थी कि मोबाईल के इस्तेमाल से हो सकता है कैंसर … हे भगवान !! मै ब्रैड पकौडा खा कर तनाव दूर करने की कोशिश कर रही हूं !! क्या वाकई हम मोबाईल को छोड पाएगें ब्रैड और मैगी की तरह ??? प्लीज बताईए ???
Mobile phones linked to cancer in groundbreaking study – Navbharat Times
Mobile phones linked to cancer in groundbreaking study – Navbharat Times
मोबाइल फोन से बढ़ता है कैंसर का खतराः डब्लूएचओ | विज्ञान | DW.COM | 01.06.2011
लेकिन इस खतरे के बारे में निश्चित तौर पर कुछ कहने से पहले और रिसर्च की जरूरत है. पहले डब्लूएचओ ने कहा कि इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि कैंसर और मोबाइल फोन में कोई संबंध है. अब आईएआरसी के समूह के अध्यक्ष जॉनाथन सैमेट ने कहा, “इस बारे में सभी जरूरी प्रमाणों की समीक्षा के बाद पाया गया है कि रेडियोफ्रीक्वेंसी इलेक्ट्रोमैग्नेटिक क्षेत्र से इंसानों में कैंसर का खतरा बढ़ता है.” read more at dw.com
heavy mobile phone use a cancer risk: स्टाइल: आज तक
तेल अवीव विश्वविद्यालय के औषधि संकाय एवं नाक-कान-गला विभाग के अध्यक्ष यानिव हमजानी ने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वालों के लार का अध्ययन किया, जिसके आधार पर उन्होंने मोबाइल फोन के इस्तेमाल और कैंसर से पीड़ित होने की दर के बीच संबंध स्थापित किया. हमजानी, राबिन चिकित्सा केंद्र में गर्दन की सर्जरी विभाग के अध्यक्ष भी हैं. read more at aajtak.intoday.in
मोबाईल फोन बनाम कैंसर का खतरा वैसे आपके क्या विचार हैं इस बारे में जरुर बताईएगा !!!
Photo by herlitz_pbs
Leave a Reply