स्वीट होम
होम स्वीट होम ( छोटी सी कहानी )
कामना न्यूयार्क एयरपोर्ट पहुची. आज वो अपने होम स्वीट होम यानि भारत आ रही थी. कुछ खाली समय था तो टहलने लगी. जेब मे हाथ डाला तो दो चार फालतू के कागज थे. फेंकने लगी तो को कोई कूडादान नही दिखाई दिया. उसने उसे वापिस जेब मे डाल लिया. समय बीता.
उसकी फ्लाईट थी. कुछ ही देर मे उसका जहाज नई दिल्ली पहुंच गया था. अपने सामान का इंतजार करते करते उसका हाथ फिर अपनी जेब मे गया. वही बेकार कागज पडे थे. उसने तुरंत उसे जमीन पर फेक दिया. इतना ही नही पर्स मे भी कुछ फालतू का छोटा मोटा सामान पडा था. वो भी उसने ऐसे ही जमीन पर फेक दिया.
अब वो अपने “होम स्वीट होम” मे जो आ चुकी थी…
वैसे आप तो ऐसे हरर्गिज नही होंगें … है ना … !!!