Touch Screen
आज का जमाना टच स्क्रीन का जमाना है बस ट्च करो और …!!! मै अपनी सहेली मणि से बात कर रही थी कि वो बोली टच वाला … ये सिस्टम तो उनके पास बहुत पहले से है. उनका फ्रिज टच वाला है बस फर्क इतना है आज वाला टच एक उंगली से चलता है और उनके वाला पांचो ऊंगलियो से यानि एक जोरदार थप्पड से चलता है.
असल में, फ्रिज बहुत पुराना हो गया तो अक्सर चलते चलते चुप सा हो जाता है इसालिए जोरदार टच की दरकार रहती है फिर एक हफ्ते तक आराम से चलता है. यानि जोरदार हाथ मारने पडतें हैं तब जाकर चल पडता है कम से कम हफ्ते भर तक …
तभी सामने से एक कार जा रही थी उसे भी लोग टच से यानि चार आदमी धक्के से धकेल रहे थे.बाजार फोटो कापी करवाने गई तो उस मशीन को जब तक चार पाच टच ना जड दिए वो चली ही नही… टच करने के बाद फटाफट काम शुरु हो गया…
वही मेरा यूपीएस इतनी आवाज करता है जब तक जोरदार टच ना करो आवाज आनी बंद ही नही होती !!! रिमोट का भी यही हाल देखने मे आता है पता नही बैटरी कैसे डाऊन हो जाती है इसलिए अक्सर पूरे हाथ वाला टच इस्तेमाल करना पडता है तब जाकर टीवी चलता है…
हां… वो बात अलग है कि हम आज के बच्चो को जरा सा भी टच नही कर सकते बाकि तो सारा वातावरण टचमय ही है … है ना