Ghost stories
आजकल बहुत सारे भूतों के सीरियल आ रहे हैं पर सच पूछिए तो डर जैसी कोई बात नही लगती. अलबत्ता कुछ बातों पर हंसी जरुर आती है जैसाकि दिखाया जाएगा एक बेहद बडा और शानदार बंगला है .. जहां हर तरह की सुख सुविधा है पर जब कमरे का दरवाजा खुलता है तो चू ssssssssssss की आवाज जरुर आती है … अरे भई इतना बडा घर करोडो रुपए खर्च करके बनाया तो थोडा सा तो उसका लिहाज रख लो हारर ही डालना है तो कुछ और चीज क्रिएट करो … बेचारे दरवाजे पर क्यों …
एक और बात कि कहानी का नायक जरा भी नही डरता पर हीरोईन का हाथ जरुर पकडता है और बोलता है कि चलो मुझे दिखाओ कहां है भूत … !!!अरे भई है हिम्मत तो अकेले जाओ ना कमरे में!! वो मना भी करती है कि नही … पर जबरदस्ती ले कर जाएगा 🙂
और एक मजेदार बात … मेरी सहेली मणि सारे horror सीरियल, ghost stories देखती है पर पता है कब ??? दिन में .असल में, रात को वो record करके रख लेती है और सुबह ठाठ से सीरियल देखती है और अगर फिर भी डर लगे तो आवाज बंद कर देती है और अगर और भी ज्यादा डर लगे तो आखें बंद कर लेती है
ह हा हा … ओह अचानक दरवाजे पर खटका हुआ …. कौन आया होगा ???
अरे बाप रे … जरा सी आहट होती है तो …. ghost stories in india हे भगवान बहुत हैं !!!