हॉरर फिल्म और हम
आज बहुत छाई हुई है हॉरर मूवी#TheConjuring2 वैसे बात हॉरर मूवी की हो तो सबसे पहले रामसे बदर्स का नाम आता है…इसके इलावा “रात” , जादू टोना आदि कुछ पुरानी फिल्में अच्छी हॉरर मानी जाती हैं बेशक , आज उनकी फिल्मों को देख कर उतना डर नही लगता जितना हॉलीवुड की फिल्मों को देख कर लगता है… अच्छा खासा घर होगा पर दरवाजा चू उउउउउउउउउ की आवाज जरुर निकालता है …खैर इस बारे में तो बाद में बात करुगी फिलहाल तो मैं बताना चाह रही हूं कि
#TheConjuring2 ‘द कनजरिंग-2’ (हॉरर मूवी) को लेकर मणि बहुत उत्साहित है. मुझे याद है कि ‘द कनजरिंग ” हम दोनों ने मिलकर देखी थी और फिल्म के बीच में ही( डर के मारे) सो गई थी और मुझे सारी फिल्म अकेले देखनी पडी थी.. अब उसी का पार्ट 2 आने पर उसे इंतजार है कि वो फिल्म भी घर पर ही डाऊनलोड करके देखेगें …
( तस्वीर गूगल से साभार )
मेरे कहने पर कि अरे सिनेमा हॉल में देखेंगें हॉरर मूवी तो वही अच्छी लगती है एक माहौल भी बना होता है … इस पर वो बोली अरे नही घर पर ही फायदा है दिन के समय देखो…ज्यादा डर लगे तो टीवी की आवाज बंद कर दो और खुदा न खास्ता फिर भी डर लगे तो आखॆ बंद कर लो … ऐसे देखती है मेरी सहेली हॉरर मूवी और सो जाती है देखते देखते… और अंत मे कहानी मुझी से पूछ्ती है कि end में क्या हुआ था … सच पूछो तो अभी पार्ट वन का ही डर नही निकला था पार्ट टू में क्या होगा भ भ भ भ भ भ भगवान जाने !!!
हॉरर फिल्म और हम के बारे में आपकी क्या राय है … जरुर बताईएगा !!
Leave a Reply