अंतरआत्मा की आवाज यानि intuition
अक्सर हमें intuition होती है अक्सर हम उसे नजर अंदाज कर देते है पर बाद मे जरुर सोचते हैं कि हां हमें भी ऐसा लगा था … ऐसा महसूस हुआ था…
एक जानकार की बेटी स्कूटी से गिर गई. हाल चाल पूछ्ने जब मैं उसके घर गई तो वो बोली कि आज सुबह से ही लग रहा था कि कुछ अच्छा नही होगा पर समझ नही आया कि क्या इसलिए घर पर किसी से बोला नही और दोपहर को अचानक फोन आया कि बिटिया स्कूटी से गिर गई.
काश वो उसे पहले ही रोक लेती तो … वैसे अकसर हमारे साथ भी ऐसा होता है खुद को कई बार अच्छा महसूस नही होता लगता है कि आज तो कुछ अच्छा नही होगा और देर सवेर नतीजा सामने होता है…वैसे हमें हमे अपनी intuitions की जरुर सुननी चाहिए और समय रहते सचेत भी रहना या सचेत कर देना चाहिए ताकि बाद में यह कह कर न पछताना पडे कि मुझे तो पहले ही लग रहा था… !!
मां का दिल ज्यादा कोमल और भावुक होता है पर उसकी अपने बच्चों के बारे में intuition बहुत सही होती हैं अक्सर …
वैसे आपकी राय या आपका अनुभव क्या है.!!
How To Hear What Your Intuition’s Telling In Hindi | अपने अंदर की आवाज को कैसे सुनें
खुद को जानने और समझने के लिए अपने अंदर की आवाज को अनसुना ना करें। जब तक आप खुद को ही अच्छे से नहीं जानेगें तो लोगों का सामना कैसे करेंगे। हमारे आसपास कई तरह के लोग होते हैं। कौन से लोग हमारे लिए अच्छे हैं और किन लोगों के साथ रहना हमें खतरे में डाल सकता है इसका निर्णय अपने अंदर की आवाज के जरिए करें। आइए जानें खुद को समझनें और अंदर की आवाज को सुनने के तरीकों के बारे में –
Photo by Vintuitive
Photo by symphony of love
Leave a Reply