अच्छे दिन आने वाले हैं… अच्छे दिन की इंतजार में साल से ज्यादा बीत गया और अचानक यह सुनने को मिल रहा है कि हमने तो अच्छे दिन का कहा ही नही था .. ये तो मीडिया ने बनाया … अरे !!! भई ये क्या बात हुई… इसलिए हमारी पात्रा को गुसा आ गया है औत माऊटेन मैन की तरह हथौडा लेकर सिर फोडने निकल गई है !!!
..
BBC
‘अच्छे दिन’ भले ही नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के लिए चुनाव से पहले और चुनाव के बाद पर्यायवाची बन चुका था, लेकिन अब उन्हीं के एक मंत्री कह रहे हैं कि भाजपा ने ऐसा कुछ नहीं कहा था.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मानें तो यह नारा बीजेपी ने दिया ही नहीं था. तोमर के मुताबिक इस नारे को तो लोगों ने और ख़ासकर सोशल मीडिया ने पार्टी के मुंह में डाल दिया था.
तोमर ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “बीजेपी ने कभी यह नहीं कहा था कि अच्छे दिन आएंगे. सोशल मीडिया पर यह नारा चला था, अच्छे दिन आएंगे और राहुल नानी के घर जाएंगे. इस नारे को लोगों ने बीजेपी के मुंह में डाल दिया. हालांकि, इस नारे से जुड़ी जनता की भावनाओं को हम विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं.”
उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा, “जो लोग कह रहे हैं कि देश के अच्छे दिन नहीं आ रहे हैं, उन्हें मेरी सलाह है कि अगर वे सकारात्मकता का चश्मा लगाएंगे तो उन्हें अच्छे दिन आते नजर आएंगे.” See more…
अच्छे दिन ??? एक प्रश्नवाचक !!!