सेलिब्रेटी
अरे वाह प्याज वाला तो रातों रात सैलिब्रेटी ही बन गया. सारे बडे बडे न्यूज चैनल ठेले वालो के पास आकर साक्षात्कार ले रहे हैं…
जिस तरह से प्याज महंगा हुए जा रहा है और चैनल वाले कभी मंडी जाकर तो कभी सडक किनारे ठेलेवाले से साक्षात्कार ले रहे हैं ये प्याज वाले भी रातों रात सैलीब्रेटी बन गए हैं और सब्जी वाले तो ज्यादा भाव में आ गए हैं इतने खुश है इतने खुश है यह जानकर कि वो टीवी पर आ रहे हैं इसलिए कहतें हैं आपने तो खुश ही कर दिया आप प्याज् फ्री ही ले जाओ :):)
तो देखा आपने सैलिब्रेटी कैसे कैसे हैं आजकल …