आईएसबीटीआई द्वारा आयोजित कांफ्रेस
आज हरियाणा के कुरुक्षेत्र के KITM कुरुक्षेत्र इंस्टीयूट आफ टेक्नोलोजी मैनेजेंमैंट मे आईएसबीटीआई और एनएसएस के सौजन्य से रक्तदाता और प्रेरको के लिए कांफ्रेस का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे डाक्टर युद्द्बीर सिह ख्यालिया. छात्र छात्राओ ने बढ चढ कर हिस्सा लिया और रक्तदान की उपयोगिता को समझा और सराहा. स्पेशल थैक्स संगीता वधवाSangeeta Wadhwa और जगदीश कुमार Jagdish Sharma ji को. मेरी स्पीच में आप दोनो के संदेश और अपील ने सभी को झंकोर के रख दिया और बहुत कुछ् सोचने पर मजबूर कर दिया.
Leave a Reply