एक कडवा सच- रंगीन दुनिया का बदरंग चेहरा
खुद पर लक्ष्मण रेखा जरुरी है..
कुछ समय पहले आनन्दी बनाम प्रत्यूषा की आत्महत्या ने सकते में डाल दिया पर जैसे जैसे इस बारे में और खबरें आती गई हैरानी बढती चली गई…!! मन अनेक सवालों से घिरता चला गया…!!
(तस्वीर गूगल से साभार)
चाहे फिल्मी दुनिया हो या धारावाहिक की दुनिया बेहद आकर्षित करती है पर अगर हम अपने दायरे में नही रहे तो यही दुनिया हमें ऐसे अंधेरें में ला पटकती है जिसका कही कोई उजाला नही होता.
अब अगर आनंदी यानि प्रत्यूषा की बात करें तो लिव इन में रहती हुई वो न सिर्फ प्रेग्नेंट थी बल्कि नशा भी करती थी वो अलग बात है कि उसके दोस्त ने उसे नशा करना सीखया.. अब हम कितनी भी बातें बना लें कितनी दलील दे दें पर खुद पर काबू रखना बहुत जरुरी है … चाहे विदेश में रहें , मुंबई या मैट्रो मे रहें या छोटे से शहर की तंग गली में या गांव में हो नियम सभी पर लागू होते हैं …महिलाओं को खुद के लिए एक लक्षमण रेखा जरुर खीचनी चाहिए और जहां दायरे से बाहर जाते दिखे अपने पावं खीचं लेने चाहिए.
बडे बडे दफ्तरों में काम करने का ये मतलब भी नही कि शराब, सिग्रेट व अन्य नशो के साथ देर रात कही बाहर रहो…
बेशक,आज के समय में लडकी को बेहद आजादी मिली है पर इसका दुरुपयोग भी सही नही है .. एक नियत दायरे में रहना बहुत जरुरी है पढने की, नौकरी करने की, पैसा कमाने की आजादी का दुरुपयोग नही करना चाहिए.
बेशक, आज समय बदल गया है मार्डन भी रहना चाहिए… सब कुछ करना चाहिए पर एक दायरे में रह कर….!! ताकि बाद में गर्भपात या आत्महत्या जैसा गम्भीर कदम न उठाना पडे..
Pratyusha Banerjee and Rahul Raj Singh Mutually Decided to Abort the Baby – bollywood.bhaskar.com
प्रत्यूषा बनर्जी सुसाइड केस को लेकर ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह ने नए खुलासे किए हैं। राहुल ने माना है कि प्रत्यूषा उसके बच्चे की मां बनने वाली थी। हालांकि, उसने कहा कि अबॉर्शन का फैसला दोनों ने मिलकर लिया था। राहुल ने पुलिस को बताया कि 1 अप्रैल को जब ‘बालिका वधू’ फेम एक्ट्रेस ने सुसाइड किया, उस दिन क्या हुआ था। प्रत्यूषा के प्रेग्नेंट होने को लेकर राहुल ने क्या बताया… read more at bollywood.bhaskar.com
Doctors confirm that Pratyusha Banerjee was Pregnant- , – Patrika News
जेजे अस्पताल में प्रत्यूषा के यूट्रस के टिश्यूज का हिस्टोपैथालॉजिकल एग्जामिनेशन किया गया था। उसी के बाद ये खुलासा हुआ है। एक अंग्रेजी समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक प्रत्यूषा कुछ दिन पहले या महीने भर पहले प्रेग्नेंट हुई थी। यूट्रस में सेकंड्री इन्फेक्शन और इन्जरी मिली है जो कि मिसकैरिज या प्रेग्नेंसी हटाते वक्त होता है। डॉक्टरों का कहना है कि ऐसी इन्जरी तभी होती है जब गर्भपात कराया गया हो। गौरतलब है कि फोरेंसिक सर्जन्स को प्रत्यूषा के यूट्रस में सफेद रंग का थिक फ्लूड मिला था। ये प्रेग्नेंसी के शुरुआती स्टेज की ओर इशारा करता है। read more at patrika.com
माता पिता बहुत विश्वास से अपने बच्चों को बाहर नौकरी करने अपने से दूर बहुत दूर बाहर भेजते हैं ताकि वो अपने सपने पूरे कर सके.. इसलिए उनका विश्वास बनाए रखना हमारा कर्तव्य होना चाहिए…
एक कडवा सच- रंगीन दुनिया का बदरंग चेहरा … और अगर लक्ष्मण रेखा लांध गए तो …. ????
Leave a Reply