ऑड ईवन कार नम्बर – दिल्ली और कोर्ट का आदेश
Audio-Pollution-Awareness- Odd Even cars in Delhi
मेरे मन की बात
खुश तो बहुत होंगें आप कि 15 जनवरी आने वाली है अब ऑड ईवन से छुटकारा मिलेगा… जान बची सो लाखो पाए.. पर क्या वाकई !! जान अब तक बची हुई थी या अब जाएगी… आपको मेरी बात सुनने पढने मे बेशक, कडवी लगे … मुझे परवाह नही… अपनी बात मैं जरुर कहूंगी… आज हुआ ये कि दिल्ली अपनी सहेली से बात कर रही थी उसने बताया कि शापिंग के लिए मार्किट आई हुई है अपने पति के साथ … तो मैने कहा कि अरे !! तुम्हें तो छूट है कभी भी किसी भी नम्बर से आ जा सकती हो … इस पर वो बोली … तो क्या ??… प्रदूषण की चिंता तो उसे भी है और उसका भी फर्ज है कि इस अभियान में सहयोग करे…
मुझे उसकी बात बहुत अच्छी लगी. जिस तरह से खबरें आ रही हैं कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम हुआ है… ट्रैफिक ज़ॉम कम मिल रहा है सडको पर… बहुत खुशी भी हुई. बेहद दिक्कतों का सामना करते हुए आप सभी दिल्ली वासियों ने अभियान को सफल बनाया जिसके लिए अरविंद केजरीवाल जी के साथ साथ आप सभी बच्चे, बडे, बूढे और महिलाएं बधाई के सच्चे हकदार हैं जिन्होने इस अभियान को अपनाकर एक मिसाल पेश की कि मिलजुल कर हम कुछ भी … कुछ भी कर सकते है..
बात 15 तारीख को अभियान खत्म होने की नही बल्कि 15 जनवरी से असली अभियान शुरु होने की है कि हमने इस आड ईवन अभियान को कितना और किस तरह से समझा क्योंकि बात हमारे भविष्य की है. बेशक, 15 के बाद fine नही लगेगा कोई रोक टोक भी नही होगी पर अपने लिए, अपने परिवार के लिए कोशिश करिए कि जब तक बहुत जरुरी न हो कार न लेकर जाए या मिल कर जाए ताकि न सिर्फ प्रदूषण कम हो सडकों पर जैम भी नही मिले और आप कर सकते हैं…
असल में, हम अपने अधिकार याद रखते हैं जबकि कर्तव्य भूल जाते हैं… जबकि हमे सचेत रहना है और अपने कर्तव्यों के प्रति जागरुक रहना है…!!
Rajiv says
Good article, we have to make some guidelines socially to reduce pollution and traffic.