कमजोर दिल वाले न पढें – एक खबर आपको विचलित कर सकती है. कृपया मजबूत दिल वाले ही पढें … संवेदनहीन होता प्रशासन.एक खबर पढी कि यूपी के देवरिया में पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम के हमले में शहीद हुए प्रेम सागर के घर परिजनों को सांत्वना देने वहां के सीएम पहुंचें…
कमजोर दिल वाले न पढें
प्रशासन ने , मंत्री जी के स्वागत में शहीद के घर के एक कमरे में एयर कंडीशनर, सोफे, कालीन बिछा दिया लेकिन मिलने के बाद जैसे ही मुख्य मंत्री योगी जी वहां से निकले, प्रशासन आनन फानन लगाया सारा सामान ले गया …
बहुत दुख हुआ ऐसे में बस एक ही बात याद आई
जहां बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार नें शहीद हुए जवानों को 1.08 करोड रुपये दिए वहीं हमारा प्रशासन इतना संवेदनहीन कैसे हो गया … बेहतर ये होता कि वो कुछ सामान न भिजवाते … और अगर भिजवा दिया था तो आदर मान के तौर पर वहां रहने ही दिया जाता.
अक्षय कुमार ने नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों को दिए 1.08 करोड़ रुपये
अभिनेता अक्षय कुमार ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में 11 मार्च को हुए नक्सली हमले में शहीद हुए CRPF के 12 जवानों के परिवार को 1 करोड़ 8 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। सीआरपीएफ के द्वारा प्रेस रिलीज जारी कर इस बात की सूचना दी गई कि अक्षय ने हर शहीद के परिवार को 9-9 लाख रुपये की मदद की है। read more at jantakareporter.com
Leave a Reply