स्मार्ट पेरेंटस कैसे बन सकते हैं – बच्चों को समझाए नही समझें – पेरेंटिंग टिप्स इन हिंदी – परवरिश की जिम्मेदारी बच्चों को कैसे समझाए. पेरेंटिंग जब बच्चों की केयर के बारे में पूछते हैं तो मैं एक ही बात कहती हूं कि घर पर हम कांच के बर्तन की सम्भाल कैसे करते हैं … बहुत ध्यान से सम्भाल कर … है ना … बस वैसी ही देखभाल बच्चों की करनी चाहिए हैंडल विद केयर …
स्मार्ट पेरेंटस कैसे बन सकते हैं – बच्चों को समझाए नही समझें
याद कीजिए जब पहली बार आपको पता चला था कि आप मां बनने वाली हैं कितना खुश हुई थी आप कितने सपने संजोए थे और अब आप बच्चे की शरारत भी बर्दाशत नही कर पाती पिटाई कर देती है जबकि बच्चों को सम्झाने का काम बहुत आराम से भी कर सकते हैं … तो क्या करें कि कैसे लालन पालन करें कि बच्चे खुश रहें … बहुत सारी बातें हैं पर मैं कुछ एक ही बताऊंगी
पहला तो ये कि बच्चों की भी सुनें … आमतौर पर उनकी बातें सुनते नही अपने आफिस के काम पर मोबाइल पर ही बीजी रहते हैं और अगर गृहणी हैं तो टीवी सीरियल की वजह से भी बच्चे कई बार पिट जाते हैं जबकि उनकी बातें सुननी चाहिए.
अगर बच्चे ने गलत काम किया तो हम झापड़ मारने में आगे रहते हैं पर अगर अच्छा काम किया तो प्रशंसा भी तो करनी चाहिए …
कई बार फैले हुए कमरे को भी relish करना चाहिए … मान लीजिए बच्चे ने कमरा फैलाया तो हम देखते ही गुस्सा करेंगें नाराज होंगें … कभी कभी ऐसा मत कीजिए … फैला हुआ कमरा देखिए और कहिए … अरे बाप रे … इतना गंदा कमरा … इसे ठीक करने के लिए एनर्जी चाहिए … कुछ देर बैठ कर आईसक्रीम खाते हैं कार्टून देखते हैं फिर मिलकर ठीक करेंगें … फिर देखिए बच्चा आपके साथ मिलकर कितनी मदद करेगा …
हम बच्चों के दोस्तों को भी कभी सही नही कहते .जबकि दोस्तों को भी सराहिए
…बच्चे को responsibility दीजिए उन पर विश्वास कीजिए टाईम टेबल बना लीजिए और उसी हिसाब से बच्चे को चलने को कहिए
Help, advice, opinions बच्चों की लीजिए मान लीजिए बच्चे के दोस्त का बर्थ डे है वो game देना चाहता है और आप घर पर पडा कोई पुराना decoration piece निकालना चाहते हैं … ऐसे में तो बच्चे का mood off होगा ही … आप वो gift अपने दोस्त के जन्मदिन पर ही दीजिए
कोशिश ये कीजिए कि एक बार् तो लंच नही तो डिनर एक साथ मिल बैठ कर कीजिए और उस समय कोई फोन नही कोई टीवी नही बस बच्चें , आप और बातें … बातें तो बहुत हैं पर पहले इस पर अम्ल करना शुरु कर दीजिए … बदलाव साफ दिखेगा …
पेरेंटिंग टिप्स , पेरेंटिंग टिप्स इन हिंदी , परवरिश की जिम्मेदारी , बच्चों को कैसे समझाए , बच्चों की परवरिश कैसे करें , परवरिश की जिम्मेदारी , स्मार्ट पेरेंटिंग , स्मार्ट पेरेंटस कैसे बनें,
स्मार्ट पेरेंटस कैसे बन सकते हैं – बच्चों को समझाए नही समझें
Leave a Reply