खबरें जरा हटके
क्या आप जानते हैं इन खबरों के बारे में / 15 अगस्त से जुडी कुछ अजब गजब खबरें
प्रधान मंत्री मोदी जी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से क्या बोला जाए इस पर जनता से सुझाव मांग़ें थे जोकि बहुत भारी संख्या में आए भी थे . एक सुझाव में लिखा था कि आप अपना भाषण छोटा ही रखिएगा … पर ये हो न सका और भाषण लगभग 1घंटे और 34 मिनट का हो गया. अब ऐसे में जैसा कि अक्सर संसद मे देखने को मिलता है कि कुछ मंत्रियो को झपकी आ जाती है . अगर भाषण छोटा होता तो शायद ऐसा न होता… ऐसे में टवीटर भी इस बाबत चुट्किया लेने लगा. अब क्योकि झपकी लेने वालो में केजरीवाल जी भी थे इसलिए टवीटर और ज्यादा चहक उठा. दिल्ली में मोदी जी के लाल किले पर भाषण देने के दौरान कुछ मंत्री झपकी लेते हुए दिखाई दिए. जिसमें केजरीवाल, जेटली, पारीकर व अन्य केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं.
एक खबर के अनुसार पठानकोट में आजादी के छ्पे पोस्टरों में 70 की बजाय 69 साल की आजादी की बधाई दी गई.
रांची में सबसे ऊंचा तिरंगा फहराया गया.
ग्वालियर में मंत्री जयभान सिंह तिरंगें को सलामी देना ही भूल गए. जब डीसी और एसपी ने याद दिलाया तो उन्होने सलामी दी.
श्रीनगर में जब महबूबा मुफ्ती झंडा फहरा रही थी तो झंडा ही नीचे गिर गया. पहली बार वह बक्शी स्टेडियम में बतौर मुख्यमंत्री तिरंगा फहरा रही थीं. उनकी सुरक्षा घेरे के सुरक्षाकर्मियों ने अफरातफरी में तिरंगा उठाया. जब तक उन्होंने सैल्यूट लिया तब तक सुरक्षाकर्मियों ने झंडा अपने हाथों में रखा. इस वजह से कुछ पुलिस कर्मियों को सस्पैंड कर दिया गया.
चंडीगढ में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान पंजाब के राज्यपाल सोलंकी भाषण देते हुए चक्कर खा कर नीचे गिर गए. सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें सहारा देकर उठाया.
हरियाणा के हिसार में आज के दिन एक दिन के लिए लडकी को सरपंच बनाया गया और प्रदेश में गांव की सबसे पढी लिखी बेटियों से झंडा फहरवाया गया.
CRPF के कमांडिंग ऑफिसर प्रमोद कुमार कश्मीर में आतंकियों के बड़े हमले को नाकाम करते हुए शहीद हो गए
गुजरात के विरडिया अस्पताल में 15 टेस्ट ट्यूब बच्चों का जन्म हुआ.
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया टीएस ठाकुर ने स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी द्वारा दिए गए भाषण पर सवाल उठाते हुए कहा…पीएम का भाषण डेढ घंटा सुना. उम्मीद थी कि इंसाफ के लिए भी कुछ कहेंगे. लेकिन उन्होंने कुछ नहीं बोला…अंग्रेजों के वक्त भी दस साल में इंसाफ मिल जाता था लेकिन अब सालों लग जाते हैं. उन्होंने एक शेर भी कहा- गुल फेंके औरों पर, समर यानी फल भी/ए अब्रे करम ए बेरे सखा कुछ तो इधर भी..
फिर विवादों के फंसे गौर, लहरा दिया गलत झंडा
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी भोपाल के कांग्रेस विधायक आरिफ अकील की ओर से कल आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुय अतिथि पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गौर ने कार्यक्रम के मंच पर से एक रैली को हरी झंडी दिखाते हुए कांग्रेस का झंडा लहराया था। इस संबंध में पूछे जाने पर गौर ने कहा – मैं हर साल इस कार्यक्रम में शिरकत करता हूं। हमें कई छोटे झंडे दिए गए थे। मैंने उसे तिरंगा समझ कर लहराया, लेकिन तभी मैंने देखा कि उस पर कांग्रेस का चुनाव चिह्न हाथ का पंजा बना हुआ है। ये देखते ही मैंने उसे वापस कर दिया। read more at punjabkesari.in
दक्षिण कश्मीर के त्राल में रविवार को सेना के एक जवान ने मोबाइल टावर पर लगे पाकिस्तानी झंडे को उतराकर तिरंगा लहराया। सेना के इस जवान ने अपनी जान जोखिम में डालकर मोबाइल टावर पर चढ़कर इस काम को अंजाम दिया। राष्ट्रीय राइफल्स का यह जवान आतंकियों की गोली और हादसे की परवाह किए बिना मोबाइल टावर पर चढ़ गया और उसने पाकिस्तानी झंडे को उतारकर तिरंगा लहरा दिया..
सारे जहां से अच्छा … हिंदुस्तान हमारा !!
Leave a Reply