स्वतंत्रता दिवस पर भाषण- एक झलक
स्वतंत्रता दिवस पर भाषण- एक झलक
लाल किले की प्राचीर से मोदी जी
कल और आज एक भारत श्रेष्ठ भारत
भारत के पास लाखों समस्याएं हैं, समस्याएं हैं तो सामर्थ्य है…समस्याएं हैं तो सवा सौ करोड़ मस्तिष्क भी हैं, जो उनका समाधान करने की क्षमता रखती हैं,…..गति है तो प्रगति है … पहले सरकारों पर आक्षेप लगा करते थे। लेकिन आज अपेक्षाएं बढ़ गयी है अब सरकार आक्षेपों से घिरी हुई नहीं है, अपेक्षाओं से घिरी हुई है. पंचायत से पार्लियामेंट और ग्राम प्रधान से लेकर पीएम तक सबको अपनी जिम्मेदारी समझने की जरूरत है। जिम्मेदारी निभाने से ही स्वराज का सपना पूरा होगा ….
नीयत साफ हो तो निर्णय लेने में झिझक नही होती … मोदी जी लाल किले के प्राचीर से …
एक धंटा 34 मिनट का भाषण
मेरा भारत महान !!!
चलो चलते हैं मिलजुल कर वतन पर जान देते हैं,
बहुत आसान है कमरे में वंदेमातरम कहना । (राणा)
Leave a Reply