गूगल सर्च और अजब वेबसाईट
Google search and traffic
Internet की दुनिया भी अजब है. यहां जितना traffic यानि हमारी साईट पर जितने लोग (ट्रैफिक) हो उतना अच्छा लगता है और हम pray करते हैं कि हमारी post या video को “वायरल” हो जाए यानि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पंहुचे.
वही आज मैने पढा कि कुछ web sites के नाम भी अजीबोगरीब हैं जैसाकि “पेटू“ खाने से जुडी साईट है एक साईट है “खाउ गली डील्स” वही “बेवकूफ” के नाम से भी एक साईट है इसके इलावा ‘घरपे” और “द हैप्पी फीट”भी एक साईट हैं..
मैं पढने में व्यस्त ही थी कि तभी मणि आ गई. मुझे बिजी देखकर वो यह कहती हुई वापिस मुड गई कि जब फ्री हो तो मुझे घंटी मार दियो… वो तो चली गई पर घंटी मार दियों …यानि फोन कर देना .. भी कम मजेदार नही … ह हा हा !! वैसे और भी कोई मजेदार शब्द हो जो हम दिन भर इस्तेमाल करते हों तो बताईएगा..
गूगल सर्च और अजब वेबसाईट
Leave a Reply