गूगल सर्च – कार्टून
कुछ भी सर्च करना हो तो Google Search से सर्च किया जा सकता है. आज जब अपने नाम के कार्टून सर्च किए तो मेरे कुछ cartoons देखने को मिले..
लेखिका से कार्टूनिस्ट तक का सफर
चार्ली चेप्लिन के जन्म के 125 वे वर्ष पर उनके फ़िल्मी जीवन में व्यंग्य की कथा के साथ-साथ उनकी स्क्रीन पर उपस्थिति का 100 वां वर्ष मनाने के लिए ये साल यानि 2015 चार्ली चैपलिन वर्ष के रूप में मनाया गया. इनमें से लगभग 200 कार्टून एक विशेष पुस्तक में शामिल किए गए हैं.चार्ली चैपलिन लाइन्स’ के रूप में सबसे पहले भारत में चार्ली चैपलिन वर्ष समारोह 25-27 जून , NCPA मुंबई में कार्टून/करिकेचर प्रदर्शनी आयोजित की गई.. इसमे मेरे बनाए चार्ली चैपलिन भी शामिल किए गए
IIC is organising 9th Anniversary of the Indian Cartoon Gallery on 4th June 2016 in Bangalore. Distribution of Prizes of MKMA-2015 and an exhibition of Indian and Foreign cartoons will also be organised on the same occasion at the cartoon gallery.
इसके बाद 29. 11. 2012 की बात है जब मैनें अपना blog (जिसे आप पढ रहे हैं ) बनाया और उस पर लिखना शुरु किया और आज की तारीख में 1,213 यानि एक हजार 213 पोस्ट हो चुकी हैं और नव भारत टाईम्स के ब्लॉग में भी तब से आज तक 730 लेख, विचार और कार्टून प्रकाशित हो चुके हैं और फिर अक्टूबर 2015 से नव भारत टाईम्स ने मुझे रीडर्स ब्लॉग से author blog में शामिल कर लिया गया है जिसमें मेरे अधिकतर कार्टून प्रकाशित होते हैं. read more at monicagupta.info
Leave a Reply