रिश्वतखोरी – आईए रिश्वत दें – रिश्वत लेना हो देना हो, रिश्वत खोरी हो ,रिश्वत पर निबंध लिखना हो , रिश्वत का अंग्रेंजी में क्या मतलब हो या रिश्वत का हिंदी में क्या मतलब हो … रिश्वत नाम ही बुरा है पर मैने रिश्वत दी … और रिश्वत देने को और लेने को पसंद भी किया … आखिर क्यों … !!
रिश्वतखोरी – आईए रिश्वत दें
सुनकर आपको जरुर हैरानी हो रही होगी क्योकि जहां मोदी जी बार बार कह रहे हैं कि न खाऊंगा न खाने दूंगा रिश्वत दूंगा न लेने दूंगा और अरविंद जी भी यही मिशन ले कर चले है कि इसे बंद करवाना ही प्राथमिकता है तो फिर मैं यहांं किस रिश्वत की बात कर रही हूं
मुझे तो रिश्वत देना बहुत अच्छा लगता है और आपको ??
रिश्वतखोरी – जहां मोदी जी बार बार कह रहे हैं कि न खाऊंगा न खाने दूंगा रिश्वत दूंगा न लेने दूंगा और अरविंद जी भी यही मिशन ले कर चले है कि इसे बंद करवाना ही प्राथमिकता है तो फिर मैं यहांं किस रिश्वत की बात कर रही हूं …
पहली बार नही अक्सर देती रहती हूं और देती रहूग़ी क्योकि रिश्वत देने के बाद काम बहुत आसान हो जाता है इसलिए …. अगर आप जानना चाहते हैं कि ये क्या माजरा है तो आपको क्लिक करके सुनना पडेगा …
मैने भी रिश्वत दी है और उम्मीद यही है कि बात बन जाएगी … मुझे तो रिश्वत देना बहुत अच्छा लगता है.. इससे काम आसान हो जाता है और एक विश्वास सा भी दिल में बैठ जाता है कि रिश्वत दी है अब जरुर काम बन जाना चाहिए … अरे !!
क्या हुआ ?? मेरी बात सुनकर आप इतने हैरान किसलिए हो रहे हैंं… क्या रिश्वत की बात सुनकर ?? क्या करुं पसंद तो मुझे भी नही है पर वो क्या है ना एक बार जब दी और काम बन गया तो सोचा इसे रेगूलर फीचर ही बना लूं अरे भई जब काम इतना आसान हो जाए तो फिर टैंशन किस बात की.. वैसे मेरी मानिए तो आप भी रिश्वत दे कर देखिए….
बहुत अच्छा लगेगा.. क्या हुआ ?? आप जानना चाह रहे हैं कि मैने रिश्वत किसे दी और क्यो दी ??? असल में, वो क्या है ना बहुत दिनों से कुछ लिखने की सोच रही थी पर ये मोबाईल, ये नेट मेरा ध्यान भंग कर रहे थे और मैं कुछ लिख नही पा रही थी. जब लिखने बैठती कभी whatsapp तो कभी फेसबुक facebook की याद आ जाती और मेरा ध्यान भंग हो जाता इसलिए मैने अपने आप को रिश्वत दी कि अगर आज पूरा दिन बिना net के काम करुगी तो कल पूरा दिन net ही करुंगी कल लिखने से पूरी छुट्टी ..
रिश्वत दिए 6 घंटे तो हो गए है.. कंट्रोल control करना बहुत मुश्किल है बार बार मन तो कर रहा है कि बस एक बार वटस अप चैक कर लूं बस एक बार फेसबुक check कर लूं बस पर अपने आप को समझा रही हूं कि कुछ ही घंटो की बात है फिर तो पूरा दिन internet पर ही रहना है … और फिर writing में जुट गई …
वैसे रिश्वत शब्द तो मैने आपकी attention dievert करने के लिए use किया था… दूसरे शब्दों में आप इसे खुद को मोटिवेट motivate करना भी कह सकते हैं.
असल में, हमारी कमजोरी हमारी खासियत हमसे बेहतर और कोई नही जान सकता. अब ये आपके ऊपर है कि आप खुद को कैसे मोटिवेट motivate करते हैं और अगर इसी के साथ साथ हमारा मनोरंजन भी हो जाए और हम अपनी ही पीठ थपथपाए तो बुरा क्या है
इसलिए तो कह रही हूं खुद को भी रिश्वत देकर देखिए आपकी एनर्जी और आपका खुद पर विश्वास confidence जरुर बढेगा.. !!
वैसे हम हर उस काम को कर सकते हैं जो वाकई में करना चाहते हैं … है ना
कल फिर मिलूगी एक नए topic के साथ तब तक खुश रहिए मुस्कुराते रहिए … बाय बाय bye bye
उफ! ये डायटिंग – Monica Gupta
ऑडियो – उफ! ये डायटिंग ये dieting है आसान बस इतना समझ लीजिए… क्लिक करिए और सुनिए मेरा लिखा और मेरी आवाज में व्यंग्य उफ ये डायटिंग वैसे वजन कम करना जरा भी मुश्किल नही. बारिशे शुरु हो चुकी हैं और मुझे फिर याद दिलाया गया वो वादा जो मैने अपने परिवार से किया था कि बस..बरसात आते ही मैं डायटिंग शुरु कर दूंगीं. नमस्कार मैं हूं मोनिका गुप्ता. बात पिछ्ले साल read more at monicagupta.info
रिश्वतखोरी कैसी लगी ?? जरुर बताईएगा
Leave a Reply