दस का सिक्का – असली या नकली कैसे पहचाने.. आजकल मार्किट में असली नकली दस के सिक्के बहुत आए हुए हैं पर पहचाने कैसे असली नकली को
दस का सिक्का – असली या नकली
आज मैने बीस रुपये बचा लिए. असल में, हर रोज हम किसी न किसी बात पर चैनल की खबरों को कोसते रहते हैं पर आज एक खबर मेरे काम आ गई और मैने पूरे 20 रुपये बचा लिए. हुआ ये कि कुछ देर पहले मार्किट गई सामान खरीदा जब दुकानदार पैसे वापिस करने लगा तो उसने मुझे दस दस के कुछ सिक्के दिए…
मैं दो दिन से खबर देख रही थी कि असली और नकली दस रुपये के सिक्के कैसे दिखते हैं और मैने भी थोडा स्टाईल मारा और देखा पर हैरान रह गई कि दो दस दस के सिक्के नकली थे मैने उसे लौटा दिए और उसे भी समझाया कि कौन सा असली और कौन सा नकली है …
खुशी हुई कि खबर देखना काम आया और मैने 20 रुपये बचा लिए
आईए आपको भी बता दें असली नकली का फर्क
असली सिक्के में रुपए का साइन है जबकि नकली में केवल 10 का अंक लिखा हुआ है.
असली सिक्के में 10 पट्टी बनी है जबकि नकली में 15 पट्टी बनी हुई हैं।
सिक्के के दूसरी ओर यानि असली वाले में भारत और INDIA अलग अलग लिखा है। जबकि नकली में एक साथ लिखा हुआ है…
Leave a Reply