टी 20 मैच में जब धोनी ने पत्रकार को धो डाला
हमारे देश मे क्रिकेट फीवर चल रहा है.. मुझे क्रिकेट मैच देखने का ज्यादा शौक नही है हां,पहले सचिन तेंदुलकर का शतक देखने का क्रेज जरुर था और फिर भारत पाकिस्तान का मैच हो तो वो जरुर ही देखती हूं. इस टी 20 में जितने मैच देखे और टीवी पर सुना तो यही नतीजा निकाला कि कुल मिलाकर हमारी टीम बहुत अच्छा खेली और विराट कोहली का प्रर्दशन बेहद शानदार रहा..
जिस तरह से कदम बढाती हमारी टीम सेमीफाईनल तक पहुंची उससे उम्मीदे बहुत बढ गई थी कि अब तो विश्व कप पक्का ही समझो पर अचानक फिर झटका लगा और हमारी टीम फाईनल में नही पहुंच पाई..
दुख होना स्वाभाविक था
पर हमें यह नही भूलना चाहिए कि इस टी 20 विश्व कप में हमारी टीम ने कुछ रिकार्ड भी बनाए हैं …
India made these records In Semifinal – Navbharat Times
विश्व कप टी 20 मैच और भी कुछ बातों के लिए बेहद याद रखा जाएगा पहला तो विराट कोहली की उन लोगो के प्रति नाराजगी जिन्होने गंदे और भद्दे कमेंटस अनुष्का को लेकर किए और विराट कोहली का विराट प्रदर्शन … उन्हे सर्व श्रेष्ठ खिलाडी माना गया.
वही एक प्रैस कांफैसं मे धोनी ने एक पत्रकार को उसके पूछ गए प्रश्न का जवाब बेहद शानदार अंदाज मे दिया.. असल में अगर टीम विजेता बन जाती है तो सभी प्रशंसा करने लगते हैं वही जब हार हो जाती है तो सभी पीछे पड जाते हैं और कमियां निकालने लगते हैं खासकर धोनी की रिटायरमैंट पर पूछे गए एक सवाल पर धोनी ने पत्रकार को अपने पास ही बुला कर बैठा लिया …
टीम इंडिया की हार के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार को उसी के जाल में घेरते हुए सवाल का जवाब भी उसी से उगलवाया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद सभी लोग उस समय हैरान रह गए जब महेंद्र सिंह धोनी ने एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार को मंच पर बुला लिया…
– BBC
धोनी ने पहले तो पत्रकार से अपना सवाल दोहराने को कहा, फेरिस के सवाल दोहराने के बाद धोनी ने हंसते हुए कहा, “यहाँ आइए, कुछ मस्ती करते हैं.”
धोनी ने फेरिस के कंधे पर हाथ रखते हुए कहा, “मुझे लगा कि कोई भारतीय पत्रकार है, क्योंकि मैं आपसे ये तो नहीं पूछ सकता कि आपका कोई भाई या बेटा है जो विकेटकीपर है और भारत के लिए खेल सकता है.”
इसके बाद धोनी ने पूछा, “क्या मुझे भागता देखकर आपको लगता है कि मैं अनफिट हूं?” फेरिस ने कहा, “नहीं, आप बहुत तेज भागते हैं.” Via bbc.com
बेशक, खेल है खेल मे हार जीत तो होती ही है इसलिए ज्यादा गम्भीरता से नही लेना चाहिए और उन पहलूओ पर ज्यादा ध्यान देने की कोशिश करनी चाहिए जिनसे हमारा सकारात्मक नजरिया और बढे…!!!
पूरी टीम को शुभकामनाएं !!!
सोशल नेटवर्किंग साईट और विराट कोहली की नाराजगी जरुर पढे
टी 20 मैच में जब धोनी ने पत्रकार को धो डाला कैसा लगा आपको लेख जरुर बताईएगा !!!
Leave a Reply